कार्रवाई: कपास के नकली बीज बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार, दो आरोपी हुए फरार

कपास के नकली बीज बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार, दो आरोपी हुए फरार
  • दो साथी मौके का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए
  • सालईदाभा में कृषि विभाग के फ्लाइंग स्क्वॉड की कार्रवाई
  • 30 हजार रुपए के 14.25 किलो नकली बीच जब्त

डिजिटल डेस्क, हिंगना (नागपुर)। मानसून की दस्तक के साथ ही किसानों को नकली और प्रतिबंधित बीज बेचने वाला गिरोह सक्रिय हो जाता है। गिरोह पर पैनी नजर रखने और कारवाई करने के लिए शासन ने फ्लाइंग स्क्वॉड बनाया गया है। हिंगना तहसील में कृषि विभाग के अधिकारियों के इस स्क्वॉड को जानकारी मिली कि, बूटीबोरी एमआईडीसी के समीप सालईदाभा गांव में कपास के नकली बीज बेचे जा रहे हैं।

जानकारी के आधार पर गुरुवार की रात हिंगना तहसील की कृषि विभाग की टीम ने जाल बिछाया और रात करीब 9.50 बजे सालईदाभा में मुख्य आरोपी रवींद्र श्रावण मुले (49) को उसके 2 साथियों के साथ नकली कपास बीच के साथ रंगेहाथ धर दबोचा। इस दौरान मौका पाकर रवींद्र मुले के दो साथी फरार हो गए। कार्रवाई के दौरान कपास के नकली बीज के 25 पैकेट (14.25 किलो), जिसकी कीमत 30 हजार रुपए बताई जा रही है। नकली बीज जब्त कर एमआईडीसी बुटीबोरी पुलिस स्टेशन के देर रात मामला दर्ज किया गया।

इन्होंने की कार्रवाई यह करवाई महाराष्ट्र राज्य पुणे के संचालक विकास पाटील, नागपुर जिलाधिकारी विपिन इटनकर, जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, नागपुर विभाग के विभागीय कृषि सहसंचालक शंकर तोटावार, मुख्य गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी प्रवीण देशमुख, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी रवींद्र मनोहरे, जिला कृषि अधिकारी पिंगट, मुहिम अधिकारी जयंत कउटकर, तंत्र अधिकारी चंद्रशेखर कोल्हे, दिपाली सालुंखे (कुंभार) के मार्गदर्शन में जिला कृषि अधिकारी प्रवीण नागरगोजे, कृषि अधिकारी रवींद्र राठोड़, मंडल कृषि अधिकारी संजय कालसर्पे, राजीव कर्म, सहायक पुलिस निरीक्षक, बुटीबोरी एमआईडीसी ने की।

किसान सतर्कता के साथ बीज खरीदें : किसान सतर्कता के साथ बीज खरीदें। अनधिकृत बीज खरीदी से बचें। अगर कोई नकली बीज बेच रहा है, तो उसकी जानकारी कृषि कार्यालय को दें। उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। यह अपील प्रभारी उपविभागीय कृषि अधिकारी दिपाली सालुंखे और हिंगना तहसील कृषि अधिकारी ने की है।


Created On :   22 Jun 2024 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story