मौसम: बनने के तुरंत बाद कमजोर पड़ा सिस्टम, गाज गरने से दंपति की मौत

बनने के तुरंत बाद कमजोर पड़ा सिस्टम, गाज गरने से दंपति की मौत
  • किस्तों में हो़ रही है बारिश
  • मूसलाधार के लिए इंतजार
  • कुछ दिनों तक हल्की बारिश से ही संतुष्ट रहना होगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के तुरंत बाद कमजोर पड़ने से भारी बारिश की संभावना धूमिल हो गई। सोमवार को नागपुर जिले में किस्तों में थोड़ी-थोड़ी बारिश हुई। मध्यम से भारी बारिश की आशंका को देखते हुए लोग रेनकोट लेकर घरों से बाहर निकले, लेकिन हल्की बारिश हुई। अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश से ही संतुष्ट रहना होगा। भारी बारिश के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। सोमवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इस बीच कलमेश्वर में खेत में काम कर रहे दंपति की गाज गिरने से मौत होने की जानकारी है।

तापमान आैसत से अधिक : मौसम विभाग के अनुसार, 14 जुलाई की रात के बाद बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना। इसका असर नागपुर समेत आस-पास के जिलों में हुआ, लेकिन सिस्टम तुरंत कमजोर पड़ने से भारी बारिश नहीं हो सकी। नागपुर व आसपास के जिलों में हल्की बारिश हुई। इससे वातावरण ठंडा नहीं हो पा रहा है। उमस बरकरार है आैर तापमान अभी भी आैसत से अधिक चल रहा है। मौसम के जानकारों की मानें तो 18 जुलाई को फिर एक बार फिर बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है। यह सिस्टम कितना तगड़ा रहेगा, यह अभी कह पाना मुश्किल है। 19 जुलाई तक मौसम का यलो अलर्ट बना हुआ है। मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

गाज गिरने से दंपति की मौत : कलमेश्वर. खेत में काम करते समय अचानक बारिश शुरू होने पर एक दंपति पास के मंदिर की ओट में खड़े हो गए। इस दौरान बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से वे बेहोश हो गए। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक का नाम प्रभाकर केशवराव रेवतकर (64) और उनकी पत्नी हीराबाई प्रभाकर रेवतकर (56) मोहपा निवासी हैं।

बच्चों को जानकारी मिली : प्रभाकर रेवतकर और उनकी पत्नी हीराबाई रेवतकर सोमवार को खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक बिजली की गड़गड़ाहट होने लगी। तेज बारिश होने पर वे वाठोड़ा रोड रानवाड़ी खेत के पास मंदिर की ओट में बचने के लिए खड़े हो गए। अचानक परिसर में बिजली गिरी, जिससे वे बेहोश हो गए। आस-पास के खेत में काम कर रहे मजदूरों ने मौके पर पहुंचकर रेवतकर दंपति के बच्चों को फोन पर जानकारी दी। गांव के लोग भी पहुंचे। रेवतकर दंपति को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दोनों के शव को मेटाडोर में रखकर पोस्टमार्टम के लिए कलमेश्वर सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया। कलमेश्वर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। जांच जारी है।

Created On :   16 July 2024 11:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story