- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- छापामार कार्रवाई में फरार ड्रग्स...
दबिश: छापामार कार्रवाई में फरार ड्रग्स तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा, दो पिस्टल ,16 कारतूस जब्त
- फरार साथी की पुलिस कर रही तलाश
- पांचपावली थाने में दर्ज प्रकरण है
- बड़ी संख्या में कारतूस मिलने से पुलिस भी अचंभित
डिजिटल डेस्क, नागपुर । ड्रग्स तस्करी में फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। तलाशी के दौरान उससे दो पिस्टल और बड़ी संख्या में कारतूस मिले हैं। कार्रवाई कर अपराध शाखा के मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने आरोपी को पांचपावली थाने के सुपुर्द किया है। शुक्रवार को अदालत में पेश कर उसे पीसीआर में लिया गया है। उसके फरार साथी की तलाश जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी शेख आतीक शेख लतिफ (31 ) शांति नगर घाट चौक निवासी है। कुछ दिन पहले उसके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी का मामला पांचपावली थाने में दर्ज किया गया था। उसके खिलाफ पहले के भी शांति नगर थाने में दो प्रकरण,तहसील और भंडारा जिला के लाखनी थाने में भी एक-एक प्रकरण दर्ज है। ताजा पांचपावली थाने में दर्ज प्रकरण में पुलिस को उसकी तलाश थी। इस बीच अपराध शाखा के मादक पदार्थ विरोधी टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि फरार आरोपी अपने घर के पास ही चौक में खड़ा है। इस कारण पुलिस ने जाल बिछाया और छापामार कार्रवाई कर उसे दबोच लिया। उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें रखी दो देशी पिस्टल और 16 जीविंत कारतूस मिले । इतनी बड़ी संख्या में कारतूस मिलने से पुलिसके भी कान खड़े हो गए।
पूछताछ के दौरान उसने घातक सामग्री के बारे में टालमटोल जवाब देने लगा था। पुलिस को शक है कि आरोपी ड्रग्स तस्करी के अलावा शस्त्रों की भी तस्करी करता होगा। सख्ती बरतने पर उसने बरामद शस्त्र मित्र फरार आरोपी साहिल खान उर्फ सलमान 28 वर्ष मूलत उत्तर प्रदेश वर्तमान में वाठोड़ा नागपुर निवासी द्वारा रखने के लिए दिए जाने की बात बताई है। पुलिस को उसकी बातों पर विश्वास नहीं है। माना जा रहा है कि शस्त्र बेचने अथवा किसी को मारने के लिए आरोपी ने अपने पास रखा होगा। वह अपने इरादे में सफल होता उसके पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। इस बीच आरोपी के फरार मित्र साहिल के भी ठिकाने पर छापा मारा गया,लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा । इस बीच आरोपी को पांचपावली पुलिस के सुपुर्द किया गया है। शुक्रवार की दोपहर अदालत में पेश कर उसे पीसीआर में लिया गया है। फरारी के दौरान आरोपी ने कौनसी अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। निरीक्षक गजानन गुल्हाने,उपनिरीक्षक अनिल इंगोले,राहुल पाटील,अजय शुक्ला,विलास कोकाटे,पंकज हेडाऊ,विवेक अढ़ाऊ,अनूप यादव,राशिद शेख आदि ने कार्रवाई की है।
Created On :   26 July 2024 5:08 PM IST