- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कांग्रेस नेताओं की बैठक में विकास...
राजनीति: कांग्रेस नेताओं की बैठक में विकास ठाकरे के नाम पर मुहर, गडकरी को देंगे टक्कर
- पार्टी आलाकमान को किया सूचित
- ठाकरे के नाम पर बनी आम सहमति
- हरी झंडी का इंतजार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर लोकसभा के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में शहर अध्यक्ष व विधायक विकास ठाकरे के नाम पर मंगलवार को एकमत से मुहर लगाई गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार के आवास पर हुई बैठक में पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी ने विकास ठाकरे के नाम का उम्मीदवार के रूप में प्रस्ताव रखा, जिसे नितिन राऊत ने अनुमोदन दिया। बैठक में एकमत से हुआ निर्णय प्रदेश कांग्रेस व अ.भा. कांग्रेस समिति को सूचित किया गया है। ऐसे में अगर अ.भा. कांग्रेस द्वारा विकास ठाकरे के नाम की अधिकृत घोषणा की जाती है तो नागपुर में भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी विरूद्ध विकास ठाकरे का मुकाबला होने की संभावना है।
दिल्ली तक चर्चा का दौर : कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर रविवार और सोमवार को मुंबई में नेताओं की उपस्थिति में बैठकों का सत्र चला। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल व महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्नीथला, महासचिव मुकुल वासनिक ने प्रमुख नेताओं से चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार की रात नागपुर के नेताओं से चर्चा की। पार्टी के सर्वे का आधार लेकर विधायक विकास ठाकरे व विधायक अभिजीत वंजारी चुनाव लड़ें, ऐसा पार्टी का आग्रह था, लेकिन दोनों नेताओं ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। मंगलवार को सुबह शहर के कुछ पदाधिकारी विधायक ठाकरे के निवास स्थान पर पहुंचे। इन पदाधिकारियों ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि शहर में पार्टी को जीवित रखने के लिए विकास ठाकरे को चुनाव लड़ना होगा।
बैठक में प्रमुख नेता एकमत : तत्पश्चात पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार के शंकरनगर चौक स्थित आवास पर प्रमुख नेताओं की बैठक हुई। इसमें पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री नितीन राऊत, विधायक अभिजीत वंजारी, व्यापारी आघाड़ी के प्रदेश अध्यक्ष अतुल कोटेचा, सोशल मीडिया के सेल प्रमुख विशाल मुत्तेमवार, मनपा के पूर्व विरोधी पक्षनेता संजय महाकालकर, पूर्व नगरसेवक प्रशांत धवड, राजेंद्र तिडके आदि उपस्थित थे। अभिजीत वंजारी, नितीन राऊत के नाम पर भी चर्चा हुई। अंत में मुत्तेमवार, चतुर्वेदी ने विकास ठाकरे से चुनाव लड़ने का आग्रह किया और एकमत से निर्णय लिया गया।
वजनदार नेता के रूप में पहचान : भाजपा नेता नितीन गडकरी के विरोध में कांग्रेस को वजनदार नेता की तलाश थी। नागपुर की राजनीति में िवकास ठाकरे को कांग्रेस का मजबूत व वजनदार नेता माना जाता है। ठाकरे नागपुर के महापौर भी रहे हैं, जिस कारण शहर के प्रत्येक परिसर में उन्हें जानकारी है। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि नागपुर में गडकरी को ठाकरे कड़ी चुनौती दे सकते हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले इस बार नागपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे, यह पहले ही स्पष्ट हो चुका है। इस कारण कांग्रेस नए उम्मीदवार के तलाश में थी। विधायक ठाकरे के नाम पर मुहर लगने के बाद यह तलाश लगभग खत्म हो गई है।
Created On :   20 March 2024 11:54 AM IST