इंतजार: नागपुर जिले के बांधों में नहीं है पानी, जलस्तर में कमी ने बढ़ाई चिंता

नागपुर जिले के बांधों में नहीं है पानी, जलस्तर में कमी ने बढ़ाई चिंता
  • जुलाई माह में भी पर्याप्त संचय नहीं
  • जिले के 5 बड़े बांधों में से तीन में जलस्तर में कमी
  • अच्छी बारिश होने पर ही कमी होगी पूरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर । जुलाई माह शुरू है और इस साल जिले के बड़े बांधों में पर्याप्त जलसंचय नहीं हो पाया है। पिछले साल की तुलना में खासी कमी बनी हुई है। हालांकि सिंचाई विभाग के अधिकारियों का दावा है कि इस मर्तबा सामान्य स्थिति की बरसात होने से जल्द ही बांधों में पर्याप्त जलसंचय हो जाएगा। ऐसे में फिलहाल कोई संकट की स्थिति नहीं है। वहीं दूसरी ओर राज्य भर में भी सभी बांधों के जलस्तर में कमी पाई जा रही है। जिले के 5 बड़े बांधों में से तीन में जलस्तर में कमी आ चुकी है। ऐसे में अब बरसात का इंतजार किया जा रहा है।

इन बांधों में संतोषजनक स्थिति

कामठी खैरी बांध में पिछले साल की तुलना में संतोषजनक स्थिति बनी हुई है। पिछले साल बांध में 65.43 फीसदी जलसंचय था, जबकि इस साल 5 जुलाई तक 80.65 फीसदी जलस्तर बना हुआ है। वड़गांव बांध में भी पिछले साल 31.68 फीसदी जलसंचय था, लेकिन इस साल संतोषजनक 34.74 फीसदी जलस्तर बना हुआ है।

मगर, इन बांधों को लेकर चिंता...

तीन अन्य बड़े बांधों में स्थिति पिछले साल की अपेक्षा चिंताजनक बनी हुई है।

खिंडसी बांध में इस साल 58.84 फीसदी जलस्तर बना हुआ है, जबकि पिछले साल 65.37 फीसदी था।

नांद में इस साल 16.34 फीसदी जलस्तर बना हुआ है, जो पिछले साल के मुुकाबले करीब 6 फीसदी कम है।

शहर में जलापूर्ति करने वाले तोतलाडोह बांध में भी इस साल 52.14 फीसदी जलसंचय बना हुअा है, जो पिछले साल के मुकाबले 7 फीसदी कम है।

राज्य भर की स्थिति : प्रदेश के कुल 2998 बांधों में इस साल 5 जुलाई को 23.26 फीसदी जलसंचय मौजूद है, जबकि पिछले साल 5 जुलाई को राज्य भर के बांधों में 28.90 फीसदी जलसंचय मौजूद था।

विभाग बांध संख्या इस साल जलस्तर पिछले साल जलस्तर

नागपुर 383 36.48 % 44.47 %

अमरावती 264 39.07 % 44.19 %

छत्रपति संभाजीनगर 920 9.72 % 27.86 %

नाशिक 537 22.37 % 35.37 %

पुणे 721 18.82 % 15.73 %

कोंकण 173 36.84 % 39.66 %

जिले के बांध इस साल जलस्तर पिछले साल जलस्तर

कामठी खैरी 80.65 % 65.43 % 2

खिंडसी 58.84 % 65.37 %

नांद 16.34 % 21.32 %

तोतलाडोह 52.14 % 59.17 %

वडगांव 34.74 % 31.68 %

Created On :   6 July 2024 1:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story