सेहत: मरीजों की सेवा कर जिला परिषद ने सुधारी स्वास्थ्य सेवा श्रेणी, लाभान्वित हुए लोग

मरीजों की सेवा कर जिला परिषद ने सुधारी स्वास्थ्य सेवा श्रेणी, लाभान्वित हुए लोग
  • महाराष्ट्र में तीसरा स्थान, दिसंबर में था 26वां
  • कम खर्च में इलाज करने की ली है जिम्मेदारी
  • उत्कृष्ट सेवा देने वाले किए गए सम्मानित

डिजिटल डेस्क, नागपुर । जिला परिषद की स्वास्थ्य सेवा श्रेणी सुधरी है। दिसंबर महीने में 26वें स्थान पर रही स्वास्थ्य सेवा श्रेणी जनवरी में तीसरे स्थान पर पहुंची है। श्रेणी सुधार में अहम भूमिका निभाने वाले सभी तहसील स्वास्थ्य अधिकारियों का स्वास्थ्य समिति की बैठक में अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया गया। जिप सेस फंड से तहसील स्तर पर 13 स्वास्थ्य जांच शिविरों का समिति सभापति कुंदा राऊत ने जायजा लिया। गंभीर बीमारी से पीड़ित सरकार की किसी भी योजना के दायरे में नहीं आने वाले मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से कम खर्च में इलाज कराने की जिप ने जिम्मेदारी ली है। उसे सभी तहसीलों में उत्सफुर्त प्रतिसाद मिलने की अधिकारियों ने जानकारी दी है।

इनकी रही उपस्थिति : जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग के अधिनस्त परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला शल्य चिकित्सा अधिकारी समेत स्वास्थ्य सेवकों का सत्कार किया गया। कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे, सीईओ सौम्या शर्मा, उपाध्यक्ष कुंदा राऊत, सभापति मिलिंद सुटे, प्रवीण जोधी, राजकुमार कुसुंबे, प्रा. अवंतिका लेकुरवाले, सदस्य नीलिमा उइके, अरुण हटवार, सलील देशमुख, मनीषा फेंडर, कविता साखरवाड़े, शालिनी देशमुख, दीक्षा मूलताइकर उपस्थित थे।

इनको मिले पुरस्कार : परिवार कल्याण शल्यक्रिया सर्जन का प्रथम पुरस्कार डॉ. आनंद गजभिये, द्वितीय डॉ. धीरज चोखांद्रे, तृतीय डॉ. चेतन नाईकवार को दिया गया। उत्कृष्ट जिला स्तरीय आशा का प्रथम पुरस्कार पांचगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सरिता खांडेकर, द्वितीय गुमथी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की पपीला मते, तृतीय नागरी उमरेड की वनिता भोयर को दिया गया। इसके साथ ही टाकलघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत जीएनएम की प्राची घुबड़े, शिरपुर केंद्र की सेविका सुकेशिनी पाटील, बेला प्राथमिक स्वज्ञस्थ्य केेंद्र में स्वास्थ्य सहायक कांचन चंदनखेड़े को प्रसूति पश्चात लाभार्थी महिलाओं को सर्वाधिक कॉपर-टी लगाने में सफलता के लिए सत्कार किया गया। सर्वाधिक प्रसूति में योगदान के लिए स्वास्थ्य सेविका प्राची घुबड़े, सुषमा नासरे, बबिता माहुरे, अर्चना वासेकर सम्मानित हुए। साल 2022-23 में सर्वाधिक पुरुष नसबंदी कराने के लिए स्वास्थ्य सेवक सी. एम. जंजाले, गौतम खोब्रागड़े, एस. एन. राखड़े, सुधाकर मस्के का सम्मान किया गया। परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत बेहतर कार्य का प्रथम पुरस्कार उमरेड के मकरधोकड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. मनोहर ठाकरे, कलमेश्वर के धापेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. भूषण बुरीले व कुही के मांढल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. सुरेश डोंगरवार को सम्मानित किया गया।

Created On :   24 Feb 2024 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story