सुविधा: सरकारी दर से भी कम में होगा निदान, उपलब्ध होंगी 25 डायलिसिस मशीन

सरकारी दर से भी कम में होगा निदान, उपलब्ध होंगी 25 डायलिसिस मशीन
1 दिसंबर को गंगाधर राव फडणवीस स्मृति डायग्नोस्टिक सेंटर का भूमिपूजन

डिजिटल डेस्क,नागपुर। श्री सिद्धि विनायक सेवा फाउंडेशन की तरफ से वर्धा रोड स्थित पावन भूमि श्रीराम नगर में गंगाधर राव फडणवीस स्मृति डायग्नोस्टिक सेंटर का भूमिपूजन 1 दिसंबर को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों होगा। इस सेंटर में सरकारी सेवा शुल्क से भी कम दामों में सेवाएं दी जाने वाली हैं। ऐसा फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप जोशी ने पत्र परिषद में बताया।

अत्याधुनिक तकनीक से उपचार : कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले उपस्थित रहेंगे। इस सेंटर के लिए नागपुर सुधार प्रन्यास ने 16 हजार वर्ग फीट जमीन 30 साल की लीज पर दी है। यहां तल माले पर पार्किंग, प्रतीक्षागृह, कार्यालय, ओपीडी, पैथोलॉजी होगा। पहले माले पर एमआरआई सेंटर रहेगा। यहां अत्याधुनिक थ्री टेस्ला तकनीक युक्त दो एमआरआई मशीनें होंगी। इसके अलावा 128 स्लाइस की सीटी स्कैन मशीन, अल्ट्रा साउंड व एक्स-रे मशीन लगाई जाएगी। दूसरे माले पर किडनी रोगियों के लिए 25 डायलिसिस मशीनें लगाई जाएंगी। ऐसा भी संदीप जोशी ने बताया। इस सेंटर का लोकार्पण 1 मई 2024 को होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। पत्र परिषद में फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अमोल काले, सचिव पराग सराफ, सहसचिव एड. अक्षय नाइक, कोषाध्यक्ष रितेश गावंडे उपस्थित थे।

Created On :   30 Nov 2023 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story