प्रस्ताव तैयार...: जिला परिषद को सड़क दुरुस्ती व तीर्थ क्षेत्र विकास के लिए मिलेंगे 5-5 करोड़

जिला परिषद को सड़क दुरुस्ती व तीर्थ क्षेत्र विकास के लिए मिलेंगे 5-5 करोड़
  • निधि जिला नियोजन समिति ने मंजूर किए
  • दोनों योजनाओं के प्रस्ताव तैयार किए
  • अखर्चित निधि कटौती कर शेष निधि का नियोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर । जिला वार्षिक योजना-2024-2025 में जिला परिषद को सड़कों की देखभाल दुरुस्ती और "क' श्रेणी तीर्थक्षेत्र विकास के लिए 5-5 करोड़ की निधि जिला नियोजन समिति ने मंजूर किया। जिसके अनुसार दोनों योजनाओं के प्रस्ताव तैयार किए गए। इस बीच जिलाधिकारी व जिप सीईओ से कार्यकारी अभियंता को वित्तीय वर्ष 2020-2021 से 2023-2024 की अखर्चित निधि कटौती कर शेष रहनेवाली निधि का नियोजन करने के मौखिक आदेश दिए गए। इससे पहले अखर्चित निधि खर्च करने सरकार से अनुमति दी जाती थी। जिला नियोजन समिति के इस रवैए पर जिप की लोककर्म समिति की बैठक में नाराजगी जताई गई। समिति सभापति कुंदा राऊत ने गत दो साल से जिप लोककर्म विभाग के साथ जिला नियोजन समिति पक्षपात करने का आरोप लगाया।

कोरोना संकट के चलते निधि खर्च नहीं हुई : उपाध्यक्ष राऊत ने बताया कि कोरोना संकट के चलते गत दो साल निधि खर्च नहीं हो पाई। कोरोना से मुक्ति मिलने के बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन होने पर तत्कालीन सरकार ने मंजूर किए कामों पर रोक लगा दी गई। डेढ़ साल बाद दिसंबर में राेक हटाई गई और फरवरी 2024 तक निधि खर्च करने की मोहलत दी गई। प्रशासकीय मंजूरी, तकनीकी मंजूरी, टेंडर, कार्यादेश इन प्रक्रिया को पूरा करने पर्याप्त अवधि नहीं मिली, जिससे िनधि खर्च नहीं हो पाई। इस वर्ष मंजूर नियतव्यय अनुसार प्रस्ताव पेश करने के कार्यकारी अभियंता को सभापति राऊत ने निर्देश दिए।

पांधन रास्तों का ठेका बेरोजगार अभियंता को दें : जिले में मातोश्री पांधन रास्तों के काम बड़े पैमाने पर मंजूर किए गए हैं। जिलाधिकारी ने 11 ठेकेदारों का पैनल तैयार कर उन्हीं को ठेका दिया है। लोककर्म समिति का मानना है कि 11 ठेकेदारों के भरोसे काम पूरा करना संभव नहीं है। जल्द काम पूरा करने जिप परिषद के रजिस्टर्ड सुशिक्षित बेरोजगार अभियंताओं को ठेका देने का प्रस्ताव पारित कर जिलाधिकारी के पास भेजने के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए। बैठक में समिति सदस्य दूधराम सव्वालाखे, कैलाश बरबटे, शालिनी देशमुख, अर्चना भोयर की उपस्थिति रही।

Created On :   13 July 2024 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story