आयोजन: करोड़ों की बर्बादी पर आपत्ति जताते ही फैसला रद्द , कम खर्च में होगा कार्यक्रम

करोड़ों की बर्बादी पर आपत्ति जताते ही फैसला रद्द , कम खर्च में होगा कार्यक्रम
  • यूनिवर्सिटी शताब्दी कार्यक्रम
  • विष्णु चांगदे ने दी जानकारी
  • अब कम खर्चे में होगा पूर्व छात्र सम्मेलन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर विश्वविद्यालय के प्रबंधन परिषद की मंगलवार 16 जुलाई को होने वाली आपात बैठक में शताब्दी समारोह कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व छात्र सम्मेलन के लिए करोड़ों रुपये के खर्च को मंजूरी दी जाने वाली थी। इस पर सीनेट सदस्य विष्णु चांगदे ने आपत्ति जताई थी। साथ ही उन्होंने छात्रों के अधिकार के करोड़ों रुपए की बर्बादी रोकने और इन पैसों को छात्रों की फीस माफी के लिए इस्तेमाल करने की मांग की थी। आखिरकार मंगलवार को ऑनलाइन हुई प्रबंधन परिषद में करोड़ों की बर्बादी वाला बड़ा कार्यक्रम लेने का फैसला रद्द कर दिया गया। इसकी जगह अब कम खर्चे का कार्यक्रम लिया जाएगा, यह जानकारी विष्णु चांगदे ने दी है।

छात्र हित की अनदेखी, अभाविप : छात्रों के हित के प्रति विश्वविद्यालय की अनदेखी पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) विदर्भ प्रांत मंत्री पायल किनाके ने कहा कि, विश्वविद्यालय छात्र हित के लिए 1 प्रतिशत और अन्य मामलों के लिए 99 प्रतिशत महत्व देते हुए दिखाई दे रहा है। विश्वविद्यालय विभिन्न कार्यक्रमों के नाम पर करोड़ों रुपए बर्बाद कर रही है। इसका अभाविप विरोध करता है। ऐसे कार्यक्रमों पर होने वाला खर्च कम करते हुए छात्रों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए पैसों का इस्तेमाल किया जाए।

कुलगुरु को निवेदन दिया था : इस संदर्भ में विष्णु चांगदे ने नागपुर विश्वविद्यालय के कुलगुरु को निवेदन दिया था। चांगदे ने कहा कि शताब्दी वर्ष किसी भी विश्वविद्यालय के लिए और छात्रों तथा प्रोफेसरों के लिए बहुत ही खुशी का वर्ष होता है, लेकिन यह सर्वविदित है कि नागपुर विश्वविद्यालय के निलंबित कुलगुरु की अनियमितता के कारण यह वर्ष छात्रों और प्रोफेसरों के लिए बहुत सुखद नहीं रहा। इसके अलावा, शताब्दी वर्ष में छात्रों की फीस बढ़ाकर अन्याय करने वाले अब केवल डोम बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं, इससे संदेह की पूरी गुंजाइश है। इसलिए करोड़ों रुपए की होने वाली बर्बादी रोकी जाए। उन्होंने इस मामले की तुरंत जांच करने की भी मांग की थी। साथ ही चांगदे ने कहा था कि, 23 जुलाई 2024 को प्रबंधन परिषद की नियमित बैठक होने वाली है। इसके बावजूद मंगलवार 16 जुलाई को तत्काल बैठक आयोजित करना गलत है।

Created On :   17 July 2024 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story