मौसम: नागपुर में तेज हवा, बारिश व ओलावृष्टि से मौसम में ठंडक, गर्मी से मिली राहत

नागपुर में तेज हवा, बारिश व ओलावृष्टि से मौसम में ठंडक, गर्मी से मिली राहत
  • हर के कई हिस्सों व रास्तों पर पानी जमा
  • तेज हवा ने की जगह बढ़ाई परेशानी
  • शाम को ठंडी हवा से मौसम हुआ सुहाना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मंगलवार शाम को हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से मौसम ठंडा हो गया है। पिछले तीन दिन से चिलचिलाती धूप व गर्मी से परेशान नागपुरवासियों के लिए आेलावृष्टि के बाद चली ठंडी हवा सुकून लेकर आई। शाम का माैसम सुहाना होने के साथ ही गर्मी से राहत मिली। बेमौसम बारिश से शहर के कई हिस्सों व रास्तों पर पानी जमा हो गया था। गड्ढों में बारिश का पानी जमा होने से आवाजाही भी प्रभावित हुई। अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मंगलवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

ऊपरी हवा में चक्रवात : मौसम विभाग के अनुसार, मध्य भारत में ऊपरी हवा में चक्रवात बना होने से मौसम का मिजाज बदल गया है। मंगलवार को दिन भर गर्मी हुई आैर शाम को अचानक चली तेज हवा के बाद बारिश हुई। बारिश के साथ आेले पड़ने से ठंडी हवा चलने लगी। तापमान में अचानक कमी आई आैर मौसम सुहाना बन गया। नागपुर समेत पूर्व विदर्भ में अगले दो-तीन दिन गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। दक्षिण-पश्चिम से आने वाली हवा में नमी है। ये हवा ठंडी होती है। बुधवार को भी तेज हवा व गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

शहर की सूरत बिगड़ गई : आधे घंटे की बारिश में ही शहर की सूरत बदल गई। शहर भर में रास्तों व फ्लाई आेवर का काम जारी होने से जगह-जगह गड्ढे हुए हैं। कई जगह रास्ते के गट्टू निकालने से भी रास्ते खराब हुए हैं। बारिश का पानी रास्तों व गड्डों में जमा हो गया। आधे घंटे की बारिश में जगह-जगह लोगों के घरों के सामने पानी जमा हो गया था।

कई इलाकों में बिजली गुल : कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। पूर्व नागपुर में बिजली की ज्यादा परेशानी हुई। तेज हवा के कारण बिजली के तार टूटने का खतरा रहता है। इसी तरह पेेड़ों की शाखाएं भी तारों को लटकने का खतरा रहता है। कई इलाकों में एहतियातन बिजली बंद की गई थी।

कलमना में मिर्ची गीली हुई : कलमना मार्केट में सुखाने के लिए बाहर रखी लाल मिर्ची बारिश के कारण गीली हो गई। इसी तरह अनाज के बाेरे भी गीले हो गए। पिछले तीन दिन से तेज धूप में मिर्ची सुखाई जा रही थी।

जिले में दो मवेशियों की मौत, दीवारें ढही, बिजली गुल : मंगलवार को एक बार फिर अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। दिन भर तेज धूप के बीच दोपहर 3.30 बजे के बाद अचानक तूफानी हवा, बिजली की कड़कड़ाहट के साथ जोरदार बारिश ने दस्तक दी। तेज हवा के चलते देवलापार क्षेत्र के मानेगांव टेक, करवाई, लोधा सीतापार सहित अन्य क्षेत्रों के कई बड़े-बड़े पेड़ धाराशायी हो गए। बिजली के तारों पर पेड़ों की टहनियां गिरने से संपूर्ण इलाके की बिजली गुल हो गई थी। वहीं भिवापुर तहसील व उमरेड थाना क्षेत्र के पांजरेपार में बिजली गिरने से दो मवेशियों की मौत हो गई। रामटेक तहसील के काचुरवाही में तेज हवा से मवेशियों के तबेले की टीन शेड उड़ने के साथ ही कच्ची दीवार भी ढह गई। जगह-जगह बिजली के तारों पर टहनियां गिरने से बिजली सेवा खंडित होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Created On :   8 May 2024 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story