- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर में कॉमेडी नाटक "एक डाव...
कला: नागपुर में कॉमेडी नाटक "एक डाव भटाचा' का मंचन 11 मई को , रिकार्ड बनाने के होंगे प्रयास
- पहला मंचन ज्येष्ठ नागरिकों के लिए
- दूसरा मंचन कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए
- तीसरा प्रयोग नाट्य कलाकारों के लिए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज कला मंदिर के कलाकार कॉमेडी नाटक "एक डाव भटाचा' लेकर आ रहे हैं। इस नाटक के एक ही दिन में एक के बाद एक लगातार चार मंचन कर एक रिकॉर्ड कायम करने की कोशिश की जाने वाली है। कार्यक्रम शंकर नगर स्थित साईं सभागार में 11 मई शनिवार को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 9 बजे झाड़ीपट्टी की कलाकार पद्मश्री परशुराम खुने और थिएटर अभिनेता रघुवीर जोशी द्वारा किया जाएगा। इसके बाद नाट्य प्रस्तुति होगी।
इस प्रकार होंगे नाट्य मंचन : पहला मंचन ज्येष्ठ नागरिकों के लिए रखा गया है। दूसरा मंचन दोपहर 12 बजे कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए होगा। तीसरा प्रयोग दोपहर 3 बजे नाट्य कलाकारों के लिए होगा। इस प्रयोग के लिए ज्येष्ठ रंगकर्मी संजय पेंडसे, संजय भाकरे, संजय वलीवकर तथा सलीम शेख उपस्थित रहेंगे। चौथे मंचन का प्रयोग शाम 6 बजे होगा, जो आमंत्रितों के लिए रखा गया है। इस प्रयोग के दौरान संस्कार भारती की अध्यक्ष कांचन गडकरी उपस्थित रहेंगी। प्रयोग के दरम्यान मान्यवर और कलाकारों का सत्कार किया जाएगा। नाटक के सभी प्रयोग निःशुल्क हैं।
स्थानीय कलाकारों को मौका : ‘एक डाव भटाचा’ मराठी दो अंकी हास्य-व्यंग्य नाटक हास्यजत्रा फेम सचिन मोटे द्वारा लिखा गया है। इस नाटक द्वारा स्थानीय कलाकारों को फिर से अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। दिग्दर्शन हास्य-व्यंग्य कलाकार राजेश चिटणीस ने किया है। निर्माण राजेश्वरी चिटणीस की है, जबकि नेपथ्य सतीश कालबांडे, संगीत अभिषेक बेल्लारवार, प्रकाश योजना किशोर बत्तासे की है। नाटक में मुख्य भूमिका सीमा गोडबोले, अनिल पाखोडे, श्याम आस्करकर, भावना चौधरी, ऐश्वर्या शिंदे, अविनाश पाटील तथा राजेश चिटणीस ने निभाई है।
नाम गुम जाएगा' संगीत महफिल कल : नाम गुम जाएगा' संगीत कार्यक्रम का आयोजन 10 मई को किया गया है, जिसमें जाने-माने गीतकार गुलज़ार के लिखे मधुर गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे लक्ष्मी नगर स्थित साइंटिफिक सभागार में स्वरांकित संगीत संस्था द्वारा आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की कल्पना अनुजा सावजी ने की है। कार्यक्रम में मनश्री जोशी, वैशाली पावसकर, रोहिणी पाटणकर, आरती बूटी, दर्शन शास्त्री, स्वाति मोहिनी, मधुलिका देशमुख, श्याम बापट, शशिकांत वाघमारे, अमित अंधारे, अनिल पिल्लई, मंगेश भोयर गीत प्रस्तुत करेंगे। संगीत रचना परिमल जोशी की है और उनके साथ प्रमोद बावने, पंकज यादव, नंदू गोहने, ऋग्वेद पांडे होंगे। यह कार्यक्रम निःशुल्क है। आयोजकों ने अनुरोध किया है कि संगीत प्रेमी इस कार्यक्रम का आनंद उठाएं।
Created On :   9 May 2024 3:25 PM IST