आयोजन: अंतरराष्ट्रीय परफार्मिंग आर्ट फेस्टिवल 30 से

अंतरराष्ट्रीय परफार्मिंग आर्ट फेस्टिवल 30 से
7वें वर्ष में नागपुर में आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 7वां अंतरर्राष्ट्रीय परफार्मिंग आर्ट फेस्टिवल(आईपीएएफ) उपराजधानी में आयोजित किया जा रहा है। 30 नवंबर और 1 दिसंबर को साईं सभागृह में आयोजित इस कला महोत्सव में शाम 6:30 बजे से रात 9 बजे तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें कई प्रख्यात कलाकार विभिन्न मनमोहक प्रदर्शन में शामिल होंगे। उद्यमी श्याम पांडे द्वारा परिकल्पित आईपीएएफ की शुरुआत 23 जुलाई 2015 को टैगोर हॉल, अहमदाबाद में हुई थी। आयोजन के जरिए कलाकारों को विविध त्यौहार संस्कृति और कलात्मक अभिव्यक्तियों के प्रदर्शन का अवसर प्राप्त होगा। इस आयोजन के जरिए वैश्विक समुदायों को एकजुट करने तथा कला प्रदर्शन के माध्यम से सांस्कृतिक समाजिक धरोहरों को संजोने का प्रयास रहा है। इसी कड़ी में महोत्सव के प्रथम दिन प्रख्यात तबला वादक विनायक शर्मा द्वारा तबले की लयबद्ध ताल, देविका अय्यर द्वारा भावपूर्ण हिंदुस्तानी गायन प्रदर्शन, हृषिकेश करमरकर द्वारा मनमोहक ‘दिलरुबा’ प्रदर्शन और हनी उन्नीकृष्णन द्वारा ‘मोहिनीअट्टम’ पेश किया जाएगा। दूसरे दिन संस्कार कथक केंद्र द्वारा अभिव्यंजक कथक प्रदर्शन, प्रतिभा नृत्य मंदिर द्वारा जीवंत भरतनाट्यम प्रदर्शन और नित्याराधना संगठन द्वारा एक और मनमोहक कथक प्रदर्शन के साथ विविध सांस्कृतिक उत्सवों का आयोजन होगा। इस आयोजन में प्रवेश नि:शुल्क है। प्रवेश पत्रिका साई सभागृह में उपलब्ध है। इसे प्राप्त करने के लिए partner@ipaf.global पर संपर्क करें।


Created On :   29 Nov 2023 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story