फैशन: टैटू बना स्टाइल स्टेटमेंट, वेरिफाइड इंक और स्वच्छता का ध्यान रखना बेहद जरूरी

टैटू बना स्टाइल स्टेटमेंट, वेरिफाइड इंक और स्वच्छता का ध्यान रखना बेहद जरूरी
  • 3डी टैटू के 700 या उससे ज्यादा
  • प्रति इंच टैटू की कीमत 100 रुपए से लेकर 150 रुपए तक लेते

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आजकल बॉडी पर टैटू बनवाना एक स्टाइल स्टेटमेंट माना जाता है। यूथ में इसका क्रेज काफी है। किसी से प्यार जाहिर करने के लिए उसके नाम का टैटू बनाना आम है। लोग अपनी आस्था के अनुसार अपने इष्टदेव का भी टैटू बनवाते हैं। कई लोग स्टाइल स्टेटमेंट के लिए मोटिवेशनल क्वोट, पालतू जानवरों के पंजे, नाम के इनिशियल अपने हाथ, पैर, गर्दन आदि अंगों पर टैटू बनाते हैं। मार्केट में प्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट से लेकर फुटपाथ पर टैटू बनाने वाले मिल जाएंगे। टैटू बनाने की कीमत ज्यादा होने से कई लोग सस्ते टैटू बनाने वालों के पास चले जाते हैं। हालांकि इस दौरान साफ-सफाई का ध्यान रखना जरूरी होता है।

हाइजीन का रखें ध्यान : किसी प्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट के पास विभिन्न प्रकार के टैटू के डिजाइन होंगे, जिसकी कीमत भी उस हिसाब से होगी। जैसे प्रति वर्ग इंच से 3डी टैटू के 700 या उससे ज्यादा, ब्लैक टैटू के करीब 500 और पोट्रेट टैटू के 800 या उससे ज्यादा कीमत ली जाती है। फुटपाथ पर बैठे टैटू बनाने वालेप्रति इंच टैटू की कीमत 100 रुपए से लेकर 150 रुपए तक लेते हैं। नागपुर के टैटू आर्टिस्ट रितिक दरोडे को हाल ही में एशियन और इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स से सम्मानित किया गया है। रितिक बताते हैं कि टैटू बनाने के लिए हाइजीन मेंटेन करना, हर बार टैटू के लिए नीडल चेंज करना, वेरिफाइड इंक से ही टैटू बनाना जरूरी है। फुटपाथ पर बैठे टैटू बनाने वालों द्वारा इसका कड़ाई से पालन नहीं किया जाता है। अगर टैटू बनवाना हो तो किसी -"प्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट से बनवाना चाहिए। वे ट्रेसिंग करके परफेक्शन के साथ टैटू बनाते हैं। प्रोफेशनल आर्टिस्ट ओरिजिनल और प्रोफेशनल टैटू किट का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए कई तरह की मशीन होती हैं, वायर्ड रोटरी, कोयल मशीन आदि।

टैटू बनाने की सही प्रोसेस

टैटू बनाने की एक प्रोसेस होती है। पहले डिजाइन सिलेक्ट किया जाता है। उसकी तीन से चार प्रिंट निकाली जाती है, साइज देखा जाता है, उनमें से एक साइज जो कस्टमर को चाहिए वो सिलेक्ट किया जाता है। उसके बाद ट्रेसिंग पेपर में वो डिजाइन ट्रेस की जाती है। उसके बाद कट आउट किया जाता है, फिर जहां टैटू बनाना है, वहां उस ट्रेसिंग पेपर को लिक्विड लगा कर ट्रेस किया जाता है और मशीन से डिजाइन बनाया जाता है।

क्या है "कवर अप' टैटू?

जब भी कोई व्यक्ति बने हुए टैटू को हटाना चाहता है, तो टैटू आर्टिस्ट उसी पर अपनी कलाकारी से एक ऐसा टैटू बनाते हैं, जिससे पुराना टैटू पूरी तरह कवर हो जाता है। उसे ही "कवर अप' टैटू कहते हैं। कपल्स में ब्रेकअप के बाद इस तरह के मामले ज्यादा आते हैं।

Created On :   11 Feb 2024 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story