सफलता: एसएमएचआरसी में 9 महीने में 104 हृदय व रक्तवाहिनी से जुडे़ आपरेशन

एसएमएचआरसी में 9 महीने में 104 हृदय व रक्तवाहिनी से जुडे़ आपरेशन
कोरोनरी आर्टरी बाइपास ग्राफ्टिंग, वॉल्व बदलना, एंजियोप्लास्टी की गई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर (एसएमएचआरसी) और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने 9 महीने में 104 हृदय व रक्तवाहिनी से संबंधित शल्यक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की है। इसका श्रेय सीवीटीएस सर्जन डॉ. सुंबुल सिद्दीकी व कॉर्डियक एनेस्थेटिस्ट डॉ. रूपाली शेंद्रे के साथ सर्जिकल टीम को जाता है। सर्जिकल टीम में हृदय शल्य चिकित्सक डॉ. अजय हरदास, कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. अभय तिडके का समावेश है।

एसएमएचआरसी की नर्सिंग संचालक डॉ. सीमा सिंग के नेतृत्व में परफ्यूजनिस्ट व नर्सिंग टीम ने सहयोग किया। शल्यक्रिया में कोरोनरी आर्टरी बाइपास ग्राफ्टिंग, वॉल्व बदलना, एंजियोप्लास्टी व अन्य का समावेश है। अत्याधुनिक तकनीक से परिपूर्ण हॉस्पिटल में 104 मरीजों की सफलतापूर्वक सीवीटीएस शल्यक्रिया की गई। यह उल्लेखनीय उपलब्धि है। यह बात संचालक डॉ. अनूप मरार ने कही। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वसंत गावंडे ने कहा कि शल्यक्रिया में सफलता मिलने के बावजूद प्रतिबंधात्मकता के प्रति ध्यान रखना भी हमारी जिम्मेदारी है। मेघे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के ब्रांडिंग व मार्केटिंग के संचालक अमित दास व मार्केटिंग मैनेजर संकेत सुरकार ने मरीजों के हित में विविध योजनाओं और उपचार के लिए उपलब्ध अत्याधुनिक तकनीक की जानकारी दी।


Created On :   7 Nov 2023 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story