नागपुर: कलमाना में स्ट्रांग रूम - व्यापारी डेढ़ माह तक छटपटाएंगे, बंदोबस्त से ट्रैफिक जाम

कलमाना में स्ट्रांग रूम - व्यापारी डेढ़ माह तक छटपटाएंगे, बंदोबस्त से ट्रैफिक जाम
  • बैरिकेडिंग खोल मार्ग प्रशस्त करने की मांग
  • आने से कतरा रहे व्यापारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो चुका है। मशीनों को कलमना मार्केट के भीतर स्थित गोडाउन में संभालकर रखा गया है। इसके लिए वहां स्ट्रांग रूम तैयार किया गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए भारी बंदोबस्त किया गया है, जिसके चलते कलमना मंडी में रोजाना लाखों रुपए का व्यापार प्रभावित हो रहा है।

रास्ते बंद होने के कारण मार्केट में घंटों ट्रैफिक जाम लग रहा है। 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित होंगे, तब तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे। कलमना में सब्जी, फल, अनाज, मिर्च आदि बाजारों में कामकाज प्रभावित हो रहा है।

आने से कतरा रहे व्यापारी

व्यापारियों का कहना है कि बैरिकेडिंग और बंदोबस्त के कारण वाहनों को मार्ग बदलकर आवागमन करना पड़ रहा है, जिससे बाजार में जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थति बन रही है। इन दिनों बाजार में ग्राहकी भी अच्छी खासी रहती है, भीड़ के कारण ग्राहक भी बाजार में आने से कतरा रहे हैं।

बारिश शुरू से पहले लोग अनाज, दालें, मिर्च आदि की खरीदी कर लेते हैं। ऐसे में 4 जून तक बाजार में यही स्थिति बनी रहेगी। मार्केट में माल लाने और ले जाने में काफी दिक्कत आ रही है। कलमना मंडी में व्यापारियों के पास किसानों का माल आता है। बाजार में पनपी अव्यवस्था के कारण वे भी माल लाने में कतरा रहे हैं।

बैरिकेडिंग खोल मार्ग प्रशस्त करें

व्यापारियों का कहना है कि नागपुर में चुनाव हो चुके हैं। ईवीएम भी स्ट्रांग रूम के भीतर रखे जा चुके हैं। ऐसे में प्रशासन को रास्तों पर की गई बैरिकेडिंग निकालकर आम लोगों को राहत देनी चाहिए। इससे ईवीएम की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़नेवाला है।


Created On :   21 April 2024 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story