- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- धड़ल्ले से हो रही है पेड़ों की कटाई ,...
अनदेखी: धड़ल्ले से हो रही है पेड़ों की कटाई , उद्यान विभाग की अनदेखी से नहीं हो रही कार्रवाई
- ठेका एजेंसी पेड़ों की कटाई कर अवशेषों की बिक्री कर रही
- शिकायत के बावजूद नहीं दिया जा रहा ध्यान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में मजबूत और हरे-भरे पेड़ों की अवैध रूप से कटाई हो रही है। इस मामले में कई मर्तबा उद्यान विभाग की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ रही है। ठेका एजेंसी को मौखिक आदेश देकर पेड़ों की छंटाई का निर्देश दिया जा रहा है, लेकिन निगरानी नहीं होने से ठेका एजेंसी पेड़ों की कटाई कर अवशेषों को बिक्री कर रही है। पूरे मामले में नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की जानकारी के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।
शहर के त्रिमूर्तिनगर चौक के समीप गजानन मंदिर के समीप 3.50 एकड़ की जमीन मौजूद है। नागपुर सुधार प्रन्यास की मालिकाना अधिकार की जगह को कई बिल्डरों ने लीज पर लिया हुआ है। इस प्लाट पर हेरिटेज श्रेणी समेत करीब 58 मजबूत पेड़ मौजूद हैं। इन पेड़ों की कटाई के लिए मनपा के उद्यान विभाग से साल भर पहले अनुमति मांगी गई थी, लेकिन 28 दिसंबर को मनपा के उद्यान विभाग ने आवेदक डॉ आशीष गाजरे को वैकल्पिक पौधारोपण के रूप में 2696 पौधों को लगाने की योजना का ब्यौरा लिखित रूप में देने का निर्देश दिया था, लेकिन डॉ गाजरे की ओर से कोई भी विवरण नहीं दिया गया। इस बीच 4 दिन पहले अचानक पेड़ों की जेसीबी से कटाई आरंभ कर दी गई। परिसर के नागरिकों की शिकायत के बाद उद्यान विभाग ने घटनास्थल का पंचनामा कर स्थगन दिया, लेकिन चोरी छिपे पेड़ों की कटाई कर दी गई है।
छंटाई के नाम पर कटाई : मनपा के उद्यान विभाग चंदननगर के बाॅस्केट बाल मैदान के समीप 7 पेड़ों की छंटाई के निर्देश दिए गए थे, लेकिन छंटाई करनेवाली एजेंसी के पास कोई भी अनुमति पत्र नहीं दिया गया। ऐसे में एजेंसी की ओर से बरगद के हेरिटेज पेड़ समेत नीलगिरी, शेंगा के 7 पेड़ों की कटाई कर डाली गई। इस मामले में उद्यान विभाग के अधिकारी कोई भी कार्रवाई करने तक को तैयार नहीं है। परिसर के नागरिकों ने अजनी पुलिस स्टेशन में अवैध रूप से कटाई को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है।
अवैध रूप से कटाई रोकना आवश्यक: मनपा के उद्यान विभाग से अनदेखी के चलते बड़े पैमाने पर अवैध रूप से कटाई हो रही है। कई मर्तबा ठेका एजेंसी ने अधिकारियों की शह पर अवैध रूप से कटाई को अंजाम दे रहे हैं। इसका बेहतरीन उदाहरण चंदननगर के बाॅस्केट बॉल मैदान को देखा जा सकता है। कृत्रिम हरियाली पर निधि का दुरूपयोग करने की बजाय शहर के प्राकृतिक पेड़ों की सुरक्षा और संवर्धन बेहद जरूरी है। -सचिन खोब्रागड़े, सामाजिक कार्यकर्ता,
अधिकारी से मिला नो रिस्पांस : मनपा के उद्यान विभाग प्रमुख और उपायुक्त रविन्द्र भेलावे से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बैठक में होने की जानकारी देकर उपायुक्त भेलावे ने खुद को अलग कर लिया।
Created On :   24 Feb 2024 10:12 AM GMT