- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर विद्यापीठ का राज्य स्तरीय...
आयोजन: नागपुर विद्यापीठ का राज्य स्तरीय खंजेरी भजन स्पर्धा 18 नवंबर को
डिजिटल डेस्क, नागपुर। रातुम विद्यापीठ नागपुर के शताब्दी वर्ष पर 18 और 19 नवंबर को राज्य स्तरीय खंजेरी भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। विद्यापीठ के राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज अध्यसन द्वारा आयोजित स्पर्धा दहेगांव (रंगारी) में अखिल भारतीय श्री गुरुदेव सेवा मंडल में आयोजित की जाएगी।
पुरस्कार 19 को : स्पर्धा का उद्घाटन 18 नवंबर को सुबह 10 बजे कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी की अध्यक्षता और पूर्व सांसद डॉ. विकास महात्मे के हाथों होगा। इस समय प्रमुख अतिथि प्र-कुलगुरु डॉ. संजय दुधे, कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे, मानव विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ. शामराव कोरेटी और पूर्व अधिष्ठाता डॉ. दत्तात्रय वाटमोडे उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता का पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरण समारोह 19 नवंबर को सायं 5 बजे होगा। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ के पूर्व कुलगुरु डॉ. शरद निंबालकर रहेंगे। स्पर्धा में भाग लेने के लिए 15 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा। बड़ी संख्या में प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे और अध्यासन प्रमुख डॉ. विजयालक्ष्मी थोटे ने की है।
Created On :   14 Nov 2023 3:22 PM IST