नागपुर: खापरखेड़ा बिजली केंद्र में अचानक जल उठी स्टेकर मशीन, उठा धुएं का गुबार

खापरखेड़ा बिजली केंद्र में अचानक जल उठी स्टेकर मशीन, उठा धुएं का गुबार
  • कोल यार्ड में लगी स्टेकर मशीन
  • तड़के करीब 5.30 बजे के दौरान अचानक जल उठी
  • धुएं का गुबार आसमान में फैल गया

डिजिटल डेस्क, खापरखेड़ा. बिजली केंद्र के 210 मेगावॉट के सीएचपी विभाग के कोल यार्ड में लगी स्टेकर मशीन तड़के करीब 5.30 बजे के दौरान अचानक जल उठी, जिससे धुएं का गुबार आसमान में फैल गया था। केंद्र में 210 मेगावॉट के सीएचपी विभाग विभाग के कोल यार्ड में लगी स्टेकर मशीन के सहारे कोयले का स्टॉक कन्वेयर के जरिए बंकर में भेजा जाता है।

टीम कर रही जांच

तड़के करीब 5.30 बजे के दौरान अचानक स्टेकर मशीन में लगी आग से केबल और बेल्ट भी जल उठे। आसपास ऑस्ट्रेलियन कोयले का फाइन डस्ट रहने से आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया।

बताया जा रहा है कि स्टेकर मशीन से ऑइल लीक की समस्या के बारे में कर्मियों ने कई बार अधिकारियों को अवगत कराया था। बावजूद इसके अनदेखी के चलते आॅइल लीक से आग तेजी से फैलने लगी थी। हालांकि स्टेकर मशीन में आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। बिजली केंद्र की टीम मामले की जांच कर रही है।

मशक्कत के बाद काबू

आग पर काबू पाने के लिए 2 अग्निशमन गाड़ियों की सहायता से करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के दौरान अधीक्षक अभियंता विलास उके मौजूद थे। गनीमत रही कि हादसे के दौरान ऑपरेटर मशीन पर नहीं था, जिससे जनहानि टल गई। अधीक्षक अभियंता विलास उके ने बताया कि फिलहाल आग लगने की वजह का खुलासा व कितना नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है।



Created On :   5 May 2024 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story