कार्रवाई: नागपुर के दो हुक्का पार्लर पर छापा, मालिक प्रबंधक व वेटर सहित 6 लोग गिरफ्तार

नागपुर के दो हुक्का पार्लर पर छापा, मालिक प्रबंधक व वेटर सहित 6 लोग गिरफ्तार
  • पुलिस अधीक्षक के विशेष दस्ते ने की कार्रवाई
  • गुप्त सूचना मिलने पर पहुंचा पुलिस दस्ता
  • ग्रामीण पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो रेस्टारेंट में चल रहे हुक्का पार्लर पर विशेष पुलिस दस्ते ने छापेमारी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें दोनों रेस्टारेंट के मालिक, दो प्रबंधक और दो वेटर का समावेश है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के विशेष दस्ते ने अलग-अलग रेस्टारेंट में यह कार्रवाई की।

एटमॉस्पीयर रेस्टारेंट : पुलिस के अनुसार विशेष दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि, कलमेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंडखैरी हिंगना टी-प्वाइंट परिसर में एटमॉस्पीयर रेस्टारेंट में हुक्का पार्लर शुरू है। 28 जनवरी को रात करीब 10.50 से 11.55 के बीच विशेष पुलिस दस्ते ने कलमेश्वर थाना क्षेत्र से करीब 20 किलोमीटर दूर मौजा गोंडखैरी हिंगना टी-प्वाइंट में एटमाॅस्पीयर रेस्टारेंट में हुक्का पार्लर पर छापा मारा। इस दौरान रेस्टोरेंट के मालिक मो. असलम उर्फ राजा अशफाक खान (48), बोरगांव, दिनशा फैक्टरी के पास गिट्टीखदान, प्रबंधक संघदीप मोरेश्वर मेश्राम (41), भिवसनखोरी, गिट्टीखदान, नागपुर व वेटर आकाश कोमल चव्हाण (28), खैरी पन्नासे, हिंगना निवासी को गिरफ्तार किया। आरोप है कि, रेस्टोरेंट का मालिक मो. असलम रेस्टोरेंट के प्रबंधक और वेटर की मदद से रेस्टोरेंट में हुक्का पार्लर चला रहा था। रेस्टोरेंट में ग्राहकों को हुक्का पीने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी। छापेमारी के बाद आरोपियों के खिलाफ कलमेश्वर थाने में धारा 4 अ, 21 अ के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

वंडर्स आॅफ वर्ल्ड रेस्टोरेंट : दूसरी कार्रवाई मौजा गोंडखैरी, हिंगना टी-प्वाइंट स्थित वंडर्स आॅफ वर्ल्ड रेस्टोरेंट में विशेष पुलिस दस्ते ने छापेमारी की। इस दौरान रेस्टोरेंट मालिक हितेश हरीश वासवानी (40), गांधीबाग, अग्रसेन चौक, प्रबंधक संकेत दिवाकर जीवतोड़े (31), तिष्टी, कलमेश्वर और वेटर हर्ष किशोर सोमकुंवर (19), हिलटॉप, पांढराबोडी निवासी के खिलाफ धारा 4 अ, 21 अ के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

इन्होंने की कार्रवाई : ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ. संदीप पखाले के मार्गदर्शन में उक्त दोनों कार्रवाई की गई। विशेष पुलिस दस्ते के सहायक पुलिस निरीक्षक अमित पांडे, उपनिरीक्षक देवीदास ठमके, हवलदार हरीदास चाचरकर, ललित उईके, पुलिस नायब प्रणय बनाफर, कार्तिक पुरी, बालाजी बोरगुले, अतुल बांते,शुभम मोरोकार ने कार्रवाई की।

Created On :   30 Jan 2024 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story