- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सफर होगा आसान, ट्रेनों में बढ़ेंगे...
सुविधा: सफर होगा आसान, ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल कोच , यात्रियों को मिली बड़ी राहत
- सभी ट्रेनों के दोनों छोर पर सामान्य श्रेणी के कोच लगेंगे
- सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा
- स्लीपर की टिकट लेकर सफर करने वालों को होती है परेशानी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से एलएचबी कोचों के साथ चलने वाली सभी ट्रेनों के दोनों छोर पर सामान्य श्रेणी के कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा की उपलब्धता से सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
यात्रियों की बढ़ेगी सुविधा , इन दिनों गाड़ियों में एलएचबी कोच होने से जनरल कोच की कटौती हुई है। ऐसे में सामान्य कोच में सफर करने वाले यात्रियों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। नाममात्र जनरल कोच में पांव रखने के लिए भी जगह नहीं होती है। ऐसे में जनरल की टिकटें लेकर यात्री स्लीपर श्रेणी में चढ़ जाते हैं। इस कारण महीनों से स्लीपर की टिकट लेकर सफर करने वालों को परेशान होना पड़ता है। इस परेशानी को देखते हुए अब दपूम रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत आधा दर्जन गाड़ियों में गाड़ी के आगे व पीछे दो जनरल कोच बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है।
इन गाड़ियों में व्यवस्था
गाड़ी क्र.18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छतीसगढ़ एक्सप्रेस में कोरबा से 22 मई से एवं अमृतसर से 24 मई से सुविधा मिलेगी।
गाड़ी क्र. 18239/18240 कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस में कोरबा से 23 मई से एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी से 22 मई से सुविधा मिलेगी।
गाड़ी क्र.12855/12556 बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बिलासपुर से 22 मई से एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी से 24 मई से यह सुविधा मिलेगी।
गाड़ी क्र. 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर, एक्सप्रेस में बिलासपुर से 25 मई से एवं बीकानेर से 28 मई से यह सुविधा मिलेगी।
गाड़ी क्र. 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस में बिलासपुर से 27 मई से एवं भगत की कोठी से 30 मई 2024 से यह सुविधा मिलेगी।
गाड़ी क्र. 22815/22816 बिलासपुर-एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस में बिलासपुर से 27 मई से एवं एर्नाकुलम से 29 मई से यह सुविधा मिलेगी।
गाड़ी क्र.12849/12850 बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस में बिलासपुर से 30 मई से एवं पुणे से 31 मई से यह सुविधा मिलेगी।
गाड़ी क्र.12851/12852 बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर, एक्सप्रेस में बिलासपुर से 02 जून से एवं चेन्नई से 03 मई से यह सुविधा मिलेगी ।
Created On :   21 May 2024 1:48 PM IST