- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कहीं प्रतिष्ठा की लड़ाई, कहीं...
स्कॉलरशिप: कहीं प्रतिष्ठा की लड़ाई, कहीं भविष्य की दुहाई - 28 हजार विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
- 203 केंद्रों पर आयोजन
- 28 हजार विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
- 1396 विद्यार्थी अनुपस्थित
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद की ओर से रविवार को पांचवीं और आठवीं कक्षा की स्कॉलरशिप परीक्षा ली गई। जिले में 203 केंद्रों पर परीक्षा हुई। 29 हजार 542 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन भरे थे। उसमें से 28 हजार 146 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 1396 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
पांचवीं के 114 और आठवीं के 89 परीक्षा केंद्र
स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए पांचवीं कक्षा के लिए 114 और आठवीं कक्षा के लिए 89 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पांचवीं कक्षा के 16 हजार 233 विद्यार्थियों ने आवेदन भरे थे, उनमें से 15 हजार 421 विद्यार्थी परीक्षा में सहभागी हुए। आठवीं कक्षा के 13 हजार 309 विद्यार्थियोें ने आवेदन भरे थे, उनमें से 12 हजार 725 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे।
शिक्षा विभाग की निगरानी
जिला परिषद शिक्षा विभाग की निगरानी में परीक्षा हुई। शिक्षणाधिकारी (प्राथमिक) रोहिनी कुंभार, उपशिक्षणाधिकारी विजय कोकोडे, सुशील बनसोड़, जिला परीरक्षक तथा विस्तार अधिकारी भास्कर झोड़े, विस्तार अधिकारी सुजाता आगरकर, रमेश हरडे, गटशिक्षणाधिकारी, शिक्षण विस्तार अधिकारी, केंद्र प्रमुखों ने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर औचक निरीक्षण किया।
जिप स्कूलों में विद्यार्थियों का पूर्वाभ्यास
जिला परिषद ने ग्रामीण विद्यार्थियों को स्पर्धा परीक्षा के लिए तैयार करने सभी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप परीक्षा में बिठाया। जिप सेस फंड से परीक्षा शुल्क भरा गया। एक घंटा स्कॉलरशिप के लिए उपक्रम चलाकर विद्यार्थियों को अभ्यास कराया गया। परीक्षा का पूर्वाभ्यास कराने 11 जनवरी को संपूर्ण जिले में अभ्यास परीक्षा ली गई। तत्कालीन सीईओ योगेश कुंभेजकर की संकल्पना से इसकी शुरुआत हुई। विद्यमान सीईओ सौम्या शर्मा ने उसे बरकरार रखा।
वाड़ी केंद्र में 297 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे
नागपुर पंचायत समिति के वाड़ी केंद्र अंतर्गत दो परीक्षा केंद्रों पर हुई स्कॉलरशिप परीक्षा में 297 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। 312 विद्यार्थियों ने आवेदन भरे थे। 15 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जवाहरलाल नेहरू विद्यालय परीक्षा केंद्र पर पांचवीं कक्षा के 188 विद्यार्थियों में से 177 ने परीक्षा दी। प्रबोधनकार ठाकरे स्मृति विद्यालय परीक्षा केंद्र पर आठवीं कक्षा के 124 विद्यार्थियों में से 120 ने परीक्षा दी। पांचवीं कक्षा के परीक्षा केंद्र संचालक की भूमिका अमित गायधने ने निभाई। आठवीं कक्षा के परीक्षा केंद्र संचालक की जिम्मेदारी अर्चना डायगव्हाने ने संभाली। दोनों केंद्रों को केंद्र प्रमुख शरद भांडारकर ने आकस्मिक भेंट देकर निरीक्षण किया।
Created On :   19 Feb 2024 2:01 PM IST