नागपुर: कार से ड्रग्स बेचने निकला तस्कर पकड़ाया, 16.44 लाख रुपए का माल हुआ जब्त

कार से ड्रग्स बेचने निकला तस्कर पकड़ाया, 16.44 लाख रुपए का माल हुआ जब्त
  • 10.69 लाख की एमडी ड्रग्स सहित 16.44 लाख रुपए का माल जब्त
  • क्राइम ब्रांच पुलिस की यूनिट-2 की कार्रवाई
  • गुप्त सूचना पर जाल बिछाकर पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर.कार में सवार एमडी तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी सोनू उर्फ भीमा राजेश उगरेजा (21), प्लॉट नं.-104, चंद्रनगर, अजनी निवासी से 10.69 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स व कार सहित करीब 16 लाख 44 हजार रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी सोनू ने पुलिस को बताया कि, यह माल उसने पंकज साठवणे की मदद से खरीदा है। पंकज फरार है। क्राइम ब्रांच की यूनिट-2 ने कार्रवाई की।

गुप्त सूचना पर जाल बिछाकर पकड़ा

पुलिस के अनुसार गत 11 मई को यूनिट-2 का दस्ता रात करीब 10 बजे अपराधियों की खोजबीन में गश्त लगा रहा था। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि, अजनी क्षेत्र के चिमनी चौक, ठवरे हाईस्कूल के पास एक तस्कर मारोति डिजायर कार से एमडी ड्रग्स पाउडर बेचने आ रहा है। दस्ते ने जाल बिछाकर कार में आए आरोपी सोनू उगरेजा को दबोच लिया।

तलाशी लेने पर उसके पास 10.69 लाख रुपए का 106.91 ग्राम एमडी ड्रग्स पाउडर मिला। दस्ते ने कार, ड्रग्स, वजन करने की सामग्री, 2 मोबाइल, नकदी 2,080 रुपए सहित 16.44 लाख रुपए का माल जब्त किया है।

नागपुर के पंकज साठवणे से खरीदा था माल

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, उसने यह माल आरोपी पंकज साठवणे, नागपुर निवासी की मदद से खरीदा। आरोपियों पर धारा 8(क), 22(क) 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी सोनू उगरेजा को गिरफ्तार किया। फरार आरोपी पंकज साठवणे की तलाश की जा रही है।

आरोपी को मय माल के अजनी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। यूनिट-2 के दस्ते की पुलिस निरीक्षक शुभांगी देशमुख के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक गजानन चांभारे, महेन्द्र सडमाके, शैलेश जांभुलकर, दीपक चोले, नायब सिपाही अर्जुन यादव, दिनेश डवरे, सुनील कुवर, संदीप पांडे व प्रवीण चव्हाण ने कार्रवाई की।

Created On :   13 May 2024 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story