विधानसभा में गूंजा: दाऊद के रिश्तेदार सलीम कुत्ता के साथ पार्टी मनाने के मामले की एसआईटी जांच

दाऊद के रिश्तेदार सलीम कुत्ता के साथ पार्टी मनाने के मामले की एसआईटी जांच
  • गृहमंत्री फडणवीस ने दिए निर्देश
  • सलीम कुत्ता के साथ पार्टी मनाने का मामला
  • मामले की एसआईटी जांच होगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर, रघुनाथसिंह लोधी। अंडरवर्ल्ड डॉन सलीम कुत्ता के साथ शिवसेना नेता सुधाकर वडगुजर की पार्टी का मामला विधानसभा में गूंजा। गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले की एसआईटी अर्थात विशेष जांच पथक से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस सदस्य नीतेश राणे ने शुक्रवार को विधानसभा में प्वाइंट आॅफ इंफरमेशन के अंतर्गत यह मामला उठाया। हाथ में फोटो लहराते हुए राणे ने कहा कि फोटो उसी पार्टी की है जिसमें सलीम कुत्ता व सुधाकर वडगुजर साथ में हैं। राणे ने बताया कि सलीम कुत्ता , दाऊद इब्राहिम का रिश्तेदार है। वह दाऊद का सबसे करीबी माना जाता रहा है। 1993 में मुंबई में हुए बम विस्फोट में सलीम कुत्ता शामिल रहा है। वह शिवसेना भवन उड़ाने के षड़यंत्र में शामिल रहा है। फिलहाल पेरौल पर जेल से छूटा है। सुधाकर वडगुजर शिवसेना उद्धव ठाकरे का शहर प्रमुख है। राष्ट्रघाती लोगों के साथ डांस पार्टी में शामिल होनेवालों पर कार्रवाई होना चाहिए। भाजपा सदस्य आशीष शेलार ने कहा कि महाविकास आघाडी सरकार के समय राज्य में पैग, पैंगविन व पार्टी का दौर चलता रहा। अपराधियों के साथ पार्टी के दुष्परिणाम पर विचार किया जाना चाहिए। सुधाकर रोजी रोटी के लिए शहर में आया था, कुछ समय में ही वह करोड़ों की संपति का मालिक बना है। लिहाजा इस तरह की पार्टी पर संदेह उठना स्वाभाविक है। गृहमंत्री फडणवीस ने कहा कि मामला गंभीर है। एसआईटी के माध्यम से टाइम बांड कार्रवाई की जाएगी।

शराबबंदी हटी तो शराब दुकानों की बाढ़ आ गई

चंद्रपुर में शराबबंदी हटने के बाद शराब दुकानों की बाढ़ आने की जानकारी विधायक किशोर जोरगेवार ने दी है। गुरुवार को विधानसभा में प्वाइंट ऑफ इंफरमेशन के तहत जोरगेवार ने कहा कि चंद्रपुर जिले में शराबबंदी के समय अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री बढ़ी थी। उसे रोकने के लिए शराबबंदी हटाना आवश्यक था। लेकिन शराबबंदी हटाने के बाद चंद्रपुर में शराब दुकानें बढ़ गई है। शराबबंदी से पहले जिले में 350 शराब दुकानें थी। अब 700 से अधिक दुकानें हो गई है। शराब दुकानों के लाइसेंस जारी करने में नियंत्रण रखना चाहिए।

Created On :   15 Dec 2023 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story