प्रस्तुति: अयोध्या में 22 को वाटकर बहनों की होगी भजन प्रस्तुति, उप्र. के मुख्यमंत्री ने भेजा निमंत्रण

अयोध्या में 22 को वाटकर बहनों की होगी भजन प्रस्तुति, उप्र. के मुख्यमंत्री ने भेजा निमंत्रण
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिला निमंत्रण
  • श्रीराम भजन ‘हम कथा सुनाते राम की’ देंगी प्रस्तुति
  • दोनों बहनों की भजन प्रस्तुति होती है खास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। काटोल अयोध्या धाम में 22 जनवरी को श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक महोत्सव पर उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक विभाग द्वारा काटोल निवासी भाग्यश्री व धनश्री वाटकर बहनों को श्रीराम भजन प्रस्तुति ‘हम कथा सुनाते राम की’ भजन गायन के लिए निमंत्रित किया गया है। भाग्यश्री और धनश्री सुनील वाटकर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा निमंत्रण मिला है।

विभिन्न मौकों पर दे चुकी हैं प्रस्तुति : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आमंत्रित भाग्यश्री और धनश्री वाटकर अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन अवसर पर 5 अगस्त 2020 को भी उपस्थित रहकर ‘हम कथा सुनाते हैं राम सकल’ भजन की प्रस्तुति निजी चैनल पर दी थी। वर्ष 2021 में दीपोत्सव के दौरान भी भाग्यश्री व धनश्री वटकर को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया था। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 17 जनवरी को ‘रामोत्सव अयोध्या’ उत्तर प्रदेश सरकार के सांस्कृतिक विभाग के माध्यम से श्रीराम चरण पादुका यात्रा श्रीराम वन गमन पथमार्ग (15 जनवरी से 19 जनवरी) के महा उत्सव के लिए 17 जनवरी को श्री क्षेत्र श्रृंगवेरपुर प्रयागराज उत्तर प्रदेश के माध्यम से दोनो बहनों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा अवसर पर भजन प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया है। मंगलवार को भाग्यश्री व धनश्री तथा पिता सुनील वाटकर काे काटोल उपविभागीय अधिकारी और एसडीएम शिवराज पड़ोले ने सम्मानित किया। इस अवसर पर काटोल के नायब तहसीलदार विजय डांगोरे सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। वाटकर बहनों ने शहर के बनारसीदास रुईया हाईस्कूल में शिक्षा प्राप्त की। बचपन से ही संगीत में लगाव था।

बता दें कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए 3000 वीवीआईपी और 4000 संतों सहित लगभग 7000 लोगों को आमंत्रित किया है। उद्घाटन समारोह में राजनेताओं, सभी चार शं कराचार्य (चार मुख्य हिंदू मठों के प्रमुख), मशहूर हस्तियों, क्रिकेटरों, पुजारी और अन्य धार्मिक नेताओं सहित विभिन्न क्षेत्रों की कई हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।राम मंदिर ट्रस्ट ने क्रिकेटरों, उद्योगपतियों और अभिनेताओं जैसी हस्तियों को निमंत्रण दिया है। सम्मानित अतिथियों की इस सूची में कारसेवकों के परिवार शामिल हैं जो दुनिया भर के 50 विदेशी देशों के एक प्रतिनिधि के साथ आंदोलन का हिस्सा थे।

Created On :   17 Jan 2024 6:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story