रिकार्ड: चांदी पहली बार 81000 पार, सोना 72000 के करीब, शादी-ब्याह और त्योहारी मांग

चांदी पहली बार 81000 पार, सोना 72000 के करीब, शादी-ब्याह और त्योहारी मांग
  • ओल्ड गोल्ड रिसाइकल कर रहे हैं लोग
  • गोल्ड-सिल्वर में आई तेजी ने खरीदारों को चिंता में डाला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोना और चांदी रोज नए रिकार्ड बना रहे हैं। बुधवार काे पिछले सारे रिकार्ड तोड़ते हुए चांदी 81164 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। वहीं सोना भी 71894 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका। बुधवार को चांदी के दाम में 1000 रुपए प्रति किलाे की बढ़त दर्ज की गई, जबकि सोने में 600 रुपए की तेजी रही।

सरकार द्वारा सोना और चांदी पर 3 प्रतिशत जीएसटी वसूला जाता है। नागपुर सर्राफा एसोसिएशन के सचिव राजेश रोकडे के अनुसार, विदेशी बाजार में आ रही तेजी, शादी-ब्याह और त्योहारी मांग के चलते दोनों कीमती धातुओं के दाम रिकार्ड स्तर को छू रहे हैं। साल के अंत तक सोना 75000 और चांदी 1 लाख रुपए का आंकड़ा पार कर जाएंगे।

गोल्ड-सिल्वर में आई इस तेजी ने खरीदारों को चिंता में डाल दिया है। झवेरी बाजार में रिटेल काउंटर्स पर खरीदार इस लेवल पर पुराना गोल्ड बेचते हुए देखे गए थे। बताया जा रहा है कि लोगों के दिमाग में तेजी इस कदर आ गई है कि वे गोल्ड को 75,000 रुपये पर देख रहे हैं। तो इस लेवल पर जिन घरों में शादियां हैं, वे भारी सेट बनवाने के लुिए ओल्ड गोल्ड रिसाइकल कर रहे हैं और छोटी जूलरी के लिए लोग कुछ नगदी और कुछ पुराने आइटम लेकर काउंटर पर जुटे हुए हैं। अब ओल्ड गोल्ड तेजी से निकल रहा।’

पिछले 6 महीनों में इसमें 23 पर्सेंट की तेजी आई है और मार्च की रैली देखते हुए अब यह 72,500 रुपये प्रति दस ग्राम तक दिख सकता है। अभी इसमें बाइंग एक्टिविटी नहीं दिखेगी। हां, इसमें पोटेंशियल रिस्क है और अब इसमें पुल-बैक या गिरावट आनी चाहिए। यह हमें एक बार फिर कुछ समय तक 65,000 रुपये (2150 डॉलर)पर दिखाई दे सकता है।

अभी ओल्ड गोल्ड घरों से निकलेगा। लॉन्ग टर्म आउटलुक पोजिटिव है और अभी मार्केट में एक पुलबैक लग रहा है

Created On :   4 April 2024 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story