नागपुर: 17 से श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह, कलश यात्रा निकाली जाएगी

17 से श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह, कलश यात्रा निकाली जाएगी
  • श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर का स्थापना दिवस
  • 17 फरवरी को सुबह 7.47 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी
  • रामलला रजपादुका प्रतिष्ठापना व पूजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर | मानेवाड़ा-बेसा मार्ग पर राधानंद नगर में श्री जगन्नाथ मंिदर ट्रस्ट की ओर से नवनिर्मित श्री जगन्नाथ मंदिर में चतुर्धामूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 17 से 21 फरवरी दरमियान होगा। विद्वान पंडितों के मार्गदर्शन में भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। 17 फरवरी को सुबह 7.47 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात घटस्थापना की जाएगी। पंचकर्म, मंडलादी पूजा व शाम के समय नियमित आरती व पुष्पांजलि होगी। 18 फरवरी को सुबह वेदपाठ, सूर्यपूजा, गोपूजा, चतुर्धामूर्ति की नगर परिक्रमा, मंदिर शिखर स्नान न्यास, महाप्रभु की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। 19 फरवरी को सुबह मंदिर शिखर पर नीलचक्र स्थापना, रत्नसिंघासन विराजमान दर्शन होगा। 20 फरवरी को सुबह सूर्यपूजा, चंडीयज्ञ किया जाएगा। 21 फरवरी को अंकुरोत्थापन, गीतायज्ञ होगा। रात 9 बजे पूर्णाहूति दी जाएगी।

श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर का स्थापना दिवस

उधर हिंगना तहसील के झिल्पी तालाब महागांव में दो साल पहले श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर की स्थापना की गई। दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 11 फरवरी को स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस दरमियान श्रीगणेश याग व महाप्रसाद का आयोजन किया है। सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक श्रीगणेश याग होगा। उसके बाद दोपहर 2 बजे तक महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। भक्तों से लाभ उठाने का पूर्व महापौर तथा श्री सिद्धिविनायक सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप जोशी ने आह्वान किया है।

सोमलवाड़ा : रामलला रजपादुका प्रतिष्ठापना व पूजन

राम जन्मभूमि अयोध्या की मिट्टी से बनी पादुका (रामरज पादुका) की 11 फरवरी को शाम 6 बजे, श्रीराम मंदिर सीता नगर सोमलवाड़ा में प्रतिष्ठापना व पूजन किया जाएगा। श्रीक्षेत्र कौंडण्यपुर के श्री रुक्मिणी मंदिर के पीठाधीश श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य रामराजेश्वराचार्य अयोध्या से रामरज पादुका ले आए हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में हुए श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सहभागी होने अयोध्या गए थे। स्वामी राजराजेश्वराचार्य (समर्थ माउली सरकार) की उपस्थिति में रामरज पादुका की प्रतिष्ठापना व पूजन किया जाएगा। उपस्थितों के सवालों का जवाब देकर समाधान किया जाएगा। प्रतिष्ठापना समारोह में भक्तों से सहभागी होने का श्री रुक्मिणी विदर्भ पीठ कौंडण्यपुर की ओर से आह्वान किया गया है।



Created On :   11 Feb 2024 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story