- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- संतरानगरी की खूबसूरत लोकेशन्स पर...
नागपुर: संतरानगरी की खूबसूरत लोकेशन्स पर पहली बार छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग, चमकेंगे सितारे
- बॉलीवुड निर्माता - निर्देशकों का रुझान बढ़ने लगा
- अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड की शूटिंग भी यहीं हुई थी
- अब मुंबई के निर्माता-निर्देशक ने बनाई छत्तीसगढ़ी फिल्म
डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरानगरी की ओर बॉलीवुड निर्माता - निर्देशकों का रुझान बढ़ने लगा है। अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड की शूटिंग यहां शुरू हुई थी। जिसने काफी धमाल मचाई थी, इसके साथ ही रीजनल भाषाओं के लिए भी यह एक अच्छा स्पॉट बन गया है। ताजा खबरों की माने तो हाल ही में मुंबई के जानेमाने फिल्म निर्माता - निर्देशक विनोदकुमार सिंह ने महानगर के विभिन्न खूबसूरत लोकेशन पर पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग की। यह हिंदी भाषा में भी बनाई गई है। इसके अलावा इस फिल्म की शूटिंग रायपुर में भी की गई है। एक विधायक की बायोपिक पर हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा में पहली बार बनी फिल्म ईश्वर की शूटिंग नागपुर और रायपुर के विविध लाेकेशन पर संपन्न हुई।
इसमें मुंबई और नागपुर के कलाकारों ने अभिनय किया है। यह फिल्म छत्तीसगढ़ के विधायक ईश्वर शाहू के जीवन पर आधारित है, यानी उनकी बायोपिक है। परफेक्ट पिक्चर के बैनर तले बनाई गई इस फिल्म के निर्माता- निर्देशक विनोद कुमार सिंह हैं, जो मुंबई के रहने वाले हैं, जिन्होंने इसके पहले नागपुर में भोजपुरी फिल्म "टूटे न सनेहिया के डोर' को बनाया था।
विनोद कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म मार्शल में अभिनेता मुकेश खन्ना एवं जैकी श्राफ अभिनय कर रहे हैं, यह फिल्म भी जल्द प्रदर्शित होगी। विनोदकुमार हिंदी फिल्म तुझको पुकारे, मराठी फिल्म पालकी, हिंदी फिल्म "टू स्टेशन' के अलावा कई बेवसीरीज का लेखन व निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म "ईश्वर' उनकी दूसरी फिल्म की शूटिंग थी, जिसका समापन हाल ही में हुआ।
मुंबई के अभिनेता नीलेश मालवीय, पुष्पेंद्र सिंह, शुभम, अभय यादव, लैला पांडा के अलावा शहर के सोनू चौरसिया, वेदांत चौरसिया, बाबूलाल शाहू, शैलेश ढोरे, हर्षल सहित अन्य कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म की कास्ट्यूम डिजाइनर लैला पांडा हैं। कैमरा मोहन जी नायडू, साउंड पप्पूजी, मेकअप बाबाभाई ने किया है। आगामी मई में नई फिल्म की शूटिंग नागपुर में शुरू होने जा रही है। इसके लिए कलाकार मोहन नगर स्थित ताज स्टूडियो में संपर्क कर सकते हैं।
Created On :   10 March 2024 3:43 PM IST