समीक्षा बैठक: नागपुर जिले में 421 करोड़ की निधि से होगा 205 फीडरों का सेपरेशन - रेशमे

नागपुर जिले में 421 करोड़ की निधि से होगा 205 फीडरों का सेपरेशन - रेशमे
  • सेपरेशन के बाद 15 दिन में शुरू करे फीडर
  • 421.06 करोड़ की लागत से 205 फीडरों के सेपरेशन का काम प्रस्तावित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महावितरण के संचालक (परियोजना) प्रसाद रेशमे ने फीडर सेपरेशन का काम तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। जिले में 421.06 करोड़ की लागत से 205 फीडरों के सेपरेशन का काम प्रस्तावित है। रेशमे ने महावितरण के काटोल रोड स्थित 'विद्युत भवन' में ली समीक्षा बैठक में वन विभाग, राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग, रेलवे एवं समृद्धि राजमार्ग से प्राप्त एवं लंबित परमिट के साथ-साथ सर्वेक्षण के अनुसार आवश्यक परमिट के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और संबंधित अधीक्षण अभियंताओं एवं ठेका एजेंसियों के प्रतिनिधियों को लंबित अमुमति जल्द से जल्द लेकर फीडर सेपरेशन का काम तेजी से करने को कहा।

जिले में 421.06 करोड़ रुपए के 205 फीडर और वर्धा जिले में 220.6 करोड़ रुपए के 87 फीडर के काम प्रस्तावित हैं। इसके अलावा गढ़चिरोली मंडल में 105 फीडरों के लिए 467.04 करोड़, चंद्रपुर मंडल में 105 फीडरों के लिए 309.35 करोड़, अमरावती मंडल में 205 फीडरों के लिए 530.88 करोड़ और गोंदिया मंडल में 131 फीडरों के लिए 357.27 करोड़ के फीडर सेपरेशन के काम प्रस्तावित है।

सेपरेशन के बाद 15 दिन में शुरू करे फीडर

निदेशक (परियोजना) प्रसाद रेशमे ने फीडर सेपरेशन का काम पूरा होने के बाद 15 दिन में फीडर शुरू करने के निर्देश दिए। अभी जिले में कृषि पंप व घरेलु उपभोक्ताओं को एक ही फीडर से बिजली आपूर्ति होती है। इसकारण कई बार लोड बढ़ जाता है। फीडर सेपरेशन के बाद कृषि व घरेलु दोनों वर्गों के उपभोक्ताओं को अच्छी सेवा मिल सकेगी। बैठक में महावितरण परिमंडल के मुख्य अभियंता दिलीप दोडके अधीक्षण अभियंता राजेश नाइक, मंगेश वैद्य, संजय वाकड़े, भीमराव हिवरकर, दीपाली माडेलवार, रमेश सानप व ठेकेदार एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Created On :   29 July 2024 4:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story