- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ड्रग्स व गांजे के धंधे में लिप्त...
कार्रवाई: ड्रग्स व गांजे के धंधे में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ शुरू, 4 गिरफ्तार - तीन फरार
- 3.49 लाख की एमडी, 8 हजार का गांजा पकड़ा
- आरोपियों की धरपकड़ शुरू
डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर में लूटपाट, डकैती, चोरी, सेंधमारी, वाहन चोरी, चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने से पहले आरोपी नशा करते हैं, जिससे उनके दिल में किसी का डर नहीं रहता और बे-खौफ वारदात को अंजाम देते हैं। घटना के बाद पुलिस द्वारा अब तक अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार आरोपियों में अधिकांश ने नशे की हालत में वारदात को अंजाम देने की बातें सामने आयी है। नाबालिग भी नशे के आदी हो रहे हैं। दिन-ब-दिन बढ़ रहे नशे के कारोबार को लेकर क्राइम ब्रांच के आला अफसर की फटकार के बाद भले ही अलग-अलग दस्ते जाग गए हैं, लेकिन जैसी उम्मीद की जा रही थी, वैसी कोई बड़ी कार्रवाई क्राइम ब्रांच की अभी तक नजर नहीं आयी है। हां, यह जरूर है कि अफसरों को खुश करने छिटपुट कार्रवाई कर टीमों के अधिकारी- कर्मचारी अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। क्राइम ब्रांच के विभिन्न टीमों ने 29 अप्रैल को एमडी ड्रग्स व गांजे के खिलाफ कार्रवाई में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 5.94 लाख रुपए का माल जब्त किया, लेकिन घेराबंदी ठीक नहीं होने से तीन आरोपी चकमा देकर भाग गए। अब क्राइम ब्रांच बड़े मगरमच्छों पर कब हाथ डालेगी, ऐसा सवाल नागरिक कर रहे हैं। पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंगल के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
प्रकरण 1
एक एमडी तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
गुप्त सूचना पर मंगलवार को नंदनवन, जूना बगड़गंज, मनपा स्कूल के पास जाल बिछाकर टीम ने आरोपी पीयूष संजय बोरकर (19), जूना बगड़गंज, घर नं.-36 निवासी को दबोचा। आरोपी से 2 लाख 11 हजार 100 रुपए की 21.11 ग्राम एमडी पाउडर, मोबाइल व बाइक सहित करीब 3 लाख 51 हजार 100 रुपए का माल जब्त किया। पीयूष का मित्र राकेश गिरि, नंदनवन झोपड़पट्टी निवासी चकमा देकर भाग गया। नंदनवन थाने में धारा 8(क), 22(ब) 29 के तहत मामला दर्ज किया गया। एनडीपीएस दस्ते ने आरोपी को नंदनवन पुलिस के हवाले कर दिया।
प्रकरण 2
अमरावती का गांजा तस्कर साथी सहित पकड़ाया
गुप्त सूचना पर मंगलवार को ही क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने बेलतरोड़ी क्षेत्र में बाइक पर एमडी बेचने आए आरोपी निखिल जगदीश गोयंका (33), जवाहर गेट, कोतवाली, अमरावती और उसके दाेस्त शेख शाहिद शेख अनवर (33), गांधीबाग, नागपुर निवासी को दबोचा। दोनों से 1.38 लाख रुपए की 13.80 ग्राम एमडी पाउडर, मोबाइल व सुजुकी बर्गमैन मोपेड सहित 2 लाख 35 हजार 300 रुपए का माल जब्त किया। दोनों का साथी पंकज प्रभाकर साठवणे, गोमती होटल के पीछे, एचबी टाउन चौक निवासी चकमा देकर भाग गया। आरोपियों पर धारा 8(क), 22(ब) 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
प्रकरण 3
गांजा विक्रेता गिरफ्तार
एनडीपीएस के दस्ते ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर भांडे प्लाॅट चौक, रानी भोसले नगर, सक्करदरा में दबिश देकर आरोपी विक्की रमेश दुबे (29), रानी भोसले नगर, सक्करदरा निवासी को गिरफ्तार कर 8 हजार रुपए का करीब 396 ग्राम गांजा जब्त किया। विक्की का साथी शुभम विष्णुजी चक्रम, रानी भोसले नगर, सक्करदरा निवासी चकमा देकर फरार हो गया। सक्करदरा थाने में धारा 8(क), 20(ब)(2)(अ) 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को सक्करदरा पुलिस के हवाले किया।
इन पर कब कसेगा शिकंजा
सूत्रों के अनुसार पिंकी, शरीफ, पप्पू, श्रीवास्तव, कुमार, लावा, जरीपटका क्षेत्र में लालगोदाम के पास वशिम, शकील, कामठी क्षेत्र में इमरान भांजा, अनवर, युसूफ, उमेश, कपिल नगर में बबलू, बाबा, गुड्डू, फरदीन, गुजरी बाजार चौक के पास साबू, मोमिनपुरा में कंपनी आदि नाम अक्सर नशे के अवैध कारोबार को लेकर चर्चा में रहते हैं। चर्चा है कि, इनमें से अधिकांश लोगों ने काम करने का तरीका बदल दिया है। कुछ यहां तक दावा करते नजर आते हैं कि, उन्होंने काम छोड़ दिया है, लेकिन पुलिस मौका मिलते ही इन्हें दबोचने की ताक में है।
Created On :   2 May 2024 3:18 PM GMT