सीबीआई की कार्रवाई: सादिक कुरैशी का साथी चंद्रपुर से गिरफ्तार

सादिक कुरैशी का साथी चंद्रपुर से गिरफ्तार
  • एक माह पहले पकड़ा गया था सादिक कुरैशी
  • गिरोह में कुछ लोग थे शामिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर. केंद्र शासकीय अधिकारियों पर दबाव बनाकर उनसे उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी सादिक कुरैशी के साथी निहाल अहमद साबिर शेख (30) को सीबीआई की टीम द्वारा चंद्रपुर से गिरफ्तार किए जाने की जानकारी सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) के नाम पर केंद्र शासकीय अधिकारियों से वसूली करने वाले सादिक कुरैशी के करीबी साथी को सीबीआई ने चंद्रपुर से गिरफ्तार किया। यह दोनों पिछले कुछ वर्ष से अधिकारियों को धमकाकर वसूली करते आ रहे थे। चंद्रपुर से गिरफ्तार आरोपी निहाल के घर की सीबीआई ने तलाशी ली। उसके घर से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं, जो मामले से जुड़े बताए जा रहे हैं।

गिरोह में कुछ लोग थे शामिल

कुरैशी के गिरोह में कुछ लोग शामिल थे। बताया जाता है कि आरोपी सीबीआई की वेबसाइट से एफआईआर की कॉपी डाउनलोड करते थे। इससे मामले की फाइल उसके पास रहने से अधिकारियों को लगने लगा था कि कुरैशी सीबीआई अधिकारी हैं। उसने विजिटिंग कार्ड तक सीबीआई का बनवाया था। आरोपी अधिकारियों से फ्लाइट की टिकट और पांच सितारा होटलों में कमरे भी बुक कराते थे। सीबीआई ने उसके संपर्क में आने वाले अधिकारियों का पता लगाने के लिए सीडीआर भी निकाला है। गत शनिवार को सीबीआई ने निहाल को विशेष अदालत में पेश कर उसका 5 दिसंबर तक रिमांड हासिल किया है।

एक माह पहले पकड़ा गया था सादिक कुरैशी

सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सादिक कुरैशी की गिरफ्तारी के बाद से निहाल फरार था। गत 2 नवंबर को सादिक कुरैशी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि कुरैशी खुद को सीबीआई के डीआईजी का निजी सचिव बताकर फाइल बंद करने की बदले में सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ विभागीय मैकेनिकल इंजीनियर से उगाही कर रहा था। कुरैशी को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई की टीम ने डीआरएम कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो कुरैशी के साथ निहाल भी कार्यालय में घूमते नजर आया। कुरैशी के गिरफ्तार होते ही निहाल भूमिगत हो गया था। सीबीआई ने निहाल का नाम सामने आने पर उसके 5 बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया था। उक्त दोनों आरोपियों ने रेलवे, वेकोल, मॉइल और पेट्रोलियम विभाग के अधिकारियों पर रौब जमाकर उगाही कर रहे थे।

Created On :   4 Dec 2023 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story