नागपुर: गर्भवती माताओं कों 66.71 करोड़ रुपए अनुदान, 1.73 लाख महिलाओं को मातृवंदना का लाभ

गर्भवती माताओं कों 66.71 करोड़ रुपए अनुदान, 1.73 लाख महिलाओं को मातृवंदना का लाभ
  • महिलाओं को 1.73 लाख
  • मातृवंदना का लाभ मिला

डिजिटल डेस्क, नागपुर. केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना अंतर्गत पिछले 7 साल में गर्भवती माताओं को 66.71 करोड़ रुपए बतौर अनुदान प्राप्त हुआ है। इस योजना का लाभ 1.73 लाख महिलाओं को मिला है। गर्भवती महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य जांच, उन्हें समय-समय पर पौष्टिक आहार, नवजात बालकों के स्वास्थ्य की देखभाल आदि के मद्देनजर यह योजना शुरू की गई है। 1 जनवरी 2017 से प्रारंभ इस योजना का लाभ खासकर गर्भवती महिलाओं को दिया जा रहा है।

5 व 6 हजार रु. मिलती है राशि

इस योजना अंतर्गत केंद्र सरकार से गर्भवती महिलाओं को 5 हजार रुपए अनुदान दिया जाता है। इस योजना के पहले चरण को 1.0 और दूसरे चरण को 2.0 कहा जाता है। दूसरे चरण में योजना के अनुसार बेटी होने पर 6 हजार रुपए का अनुदान दिया जाता है। जिले में 1 जनवरी 2017 से 21 मई 2024 तक कुल 1.75 लाख 825 गर्भवती महिला व माताओं ने लाभ उठाया है। इन महिलाओं को 66.71 करोड़ रुपए अनुदान के रूप में प्राप्त हुए हैं।

यह अनुदान महिलाओं के बैंक खाते में जमा किए गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान अंतर्गत योजना का लाभ मिलता है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने गर्भवती माताओं को इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है।


Created On :   26 May 2024 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story