गरीब को भनक तक न लगी: मजदूर के खाते से हो गया 2 करोड़ का खेल- एक धराया

मजदूर के खाते से हो गया 2 करोड़ का खेल- एक धराया
  • मनी लान्ड्रिंग, बुकी व अन्य कारणों की आशंका
  • 2 बंधुओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज
  • एक आरोपी गिरफ्तार
  • मजदूर को मालूम तक नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मजदूर के खाते से लगभग दो करोड़ रुपए के लेन-देन का खुलासा हुआ है। ऐसे खाते करीब पच्चीस से तीस लोगों के आरोपियों ने खोले थे। घटित प्रकरण से मनी लान्ड्रिंग सहित अन्य चौंकाने वाले खुलासे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

ऐसे लिया झांसे में, सरकार दे रही बड़ी रकम

कामठी रोड उप्पलवाड़ी स्थित समर्थ नगर निवासी पीड़ित मजदूर मोहन मारोती दोडेवार (25) है, जबकी आरोपी बबलू राजकुमार जाधव (28) और उसका भाई निखिल जाधव (26) मानव मंदिर के पास कपिल नगर निवासी है। पीड़ित मजदूर, आरोपी बंधुओं का परिचित बताया जा रहा है। आरोपियों ने उसे बताया था कि सरकार ने नई योजना लागू की है। योजन के तहत कम आय वाले मजदूरों के खातों में प्रति माह दस हजार रुपए जमा होने वाले हैं। आरोपी बंधु बहुत दिनों से कमिशन लेकर लोगों की बैंक की स्लीप भरना आदि काम करते हैं। मोहन उनके झांसे में आ गया। उसके दस्तावेज लेकर आरोपियों ने कैनरा बैंक के जरीपटका स्थित शाखा में उसका खाता खोल दिया। उसके बाद टेका नाका में एचडीएफसी बैंक और जाफर नगर में आईसीआईसीआई आई बैंक की शाखा में खाता खोला। इसके बाद मोहन के एचडीएफसी और कैनरा बैंक के खातों से करीब 2 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है। यह बात 6 नवंबर 2022 से 6 अक्टूबर 2023 के दरमियान की है।

मामूली मजदूर के खाते से इतनी बड़ी रकम का लेन-देन होने से प्रशासन के अन्य विभागों के कान खड़े हुए। उन्होंने गोपनीय तरीके से इसकी जांच पड़ताल की। मोहन से पूछताछ की गई, तो उसका कहना था कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उसने यह भी बताया की जाधव बंधुओं ने खाते खुलवाकर दिए थे। मामला पुलिस के पास पहुंचा। घटित प्रकरण की गंभीरता से प्रकरण दर्ज कर आरोपी जाधव बंधुओं के घर में छापामारा गया। आरोपी बबलू तो पुलिस के हाथ लगा, लेकिन निखिल फरार होने में सफल हो गया।

इस बीच शनिवार की दोपहर अवकाशकालीन अदालत में पेश कर बबलू को 14 तारीख तक पीसीआर में लिया गया है। घटित प्रकरण से आशंका व्यक्त की जा रही है कि गैर-कानूनी तरीके से आर्थिक लेन-देन का यह मामला मनी लान्ड्रिंग, बुकी अथवा कोई बड़ी चेन इससे जुड़ी हो सकती है। प्रकरण में चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है। वरिष्ठ निरीक्षक संतोष बकाल के मार्गदर्शन में जांच जारी है।

Created On :   8 Oct 2023 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story