- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नदी-नालों का अतिक्रमण तत्काल हटाएं...
निर्देश: नदी-नालों का अतिक्रमण तत्काल हटाएं मदद कार्य में न हो विलंब : बावनकुले
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अतिवृष्टि व बाढ़ के कारण शहर में हुए नुकसान को लेकर प्रशासन की समीक्षा बैठक हुई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने नदी नालों के अतिक्रमण जल्द हटाने व बाढ़ प्रभावितों को त्वरित सहायता देने पर जोर दिया। यह भी कहा कि प्रशासन की ओर से तैयार होने वाली रिपोर्ट में बाढ़ प्रभावितों का नुकसान नहीं होना चाहिए। बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में बावनकुले की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। वे नागपुर स्थानीय निकाय संस्था के विधानपरिषद सदस्य भी हैं। उन्होंने शहर व जिले की स्थिति की जानकारी ली। 23 सितंबर को अतिवृष्टि के कारण 4 लोगों की मृत्यु के मामले में संबंधित परिवार को सहायता निधि का धनादेश सौंपा गया। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए नकद की सहायता की घोषणा की है।
ये दिए निर्देश
बावनकुले ने बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए सर्वेक्षण रिपोर्ट जल्द पेश करने कहा। तलाठी अर्थात पटवारी को विशेष तौर से कहा गया कि सर्वेक्षण में किसी बाढ़ प्रभावित को वंचित न रखें। बाढ़ प्रभावितों को प्रधानमंत्री सहायता निधि से मुआवजा मिलने के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने को कहा। ग्रामीण क्षेत्र में फसल नुकसान का पंचनामा कृषि विभाग की ओर से तैयार करने बीमा कंपनियों के पास मंजूरी भेजने का िनर्देश दिया गया। बैठक में विधानपरिषद सदस्य प्रवीण दटके, विधायक कृष्णा खोपड़े, समीर मेघे, आशीष जैस्वाल, जिलाधिकारी विपिन इटनकर, मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी, नासुप्र सभापति मनोज सूर्यवंशी, जिप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा सहित सभी विभागों के प्रमुख, उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Created On :   29 Sept 2023 2:46 PM IST