- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 9वीं के बाद कई ने छोड़ी पढ़ाई,...
9वीं के बाद कई ने छोड़ी पढ़ाई, 10वीं में 81% हुईं उत्तीर्ण

- ‘पुनर्प्रयास’ ने जगाई उम्मीद
- महिला बचत गट सदस्यों ने दी परीक्षा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गरीबी के चलते नौवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुकीं महिलाओं में पुनर्प्रयास प्रकल्प ने उम्मीद जगाई। उन्हें ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मार्गदर्शन कर मार्च-2023 में दसवीं कक्षा की परीक्षा में बैठने के लिए प्रेरित किया गया। 81 फीसदी महिलाओं ने परीक्षा में उत्तीर्ण होकर पुनर्प्रयास के उम्मीदों पर खरी उतरीं।
जिले की 4 तहसीलों में प्रयोग : पढ़-लिखकर आगे बढ़ने की मन में इच्छा है, लेकिन परिवार की गरीबी के चलते अधूरे में पढ़ाई छोड़नी पड़ी। ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी हजारों महिलाएं हैं। जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर तथा जिप सीईओ सौम्या शर्मा ने नौवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी ऐसी ही महिलाओं को दसवीं कक्षा की परीक्षा में बैठाने की योजना बनाई। इस कार्य में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन का सहयोग लिया। जिले की कटोल, कलमेश्वर, नरखेड़ व सावनेर तहसील में यह प्रयोग किया गया। जिला शिक्षणाधिकारी रवींद्र काटोलकर ने पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराए। प्रथम फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मार्गदर्शन किया। आगामी शैक्षणिक सत्र में यह उपक्रम संपूर्ण जिले में चलाने का निर्णय लिया गया।
203 ने दी परीक्षा, 164 उत्तीर्ण : चार तहसील में सर्वेक्षण कर 365 महिलाओं को खोजकर निकाला गया। उनमें से 203 परीक्षा में बैठीं। 164 परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों प्रमाण 81 फीसदी रहा।
तहसीलवार अव्वल रहीं : काटोल तहसील में सविता रामकृष्ण उइके 71 फीसदी, नरखेड़ तहसील में संगीता कमलेश केवटे 66.20 फीसदी, कलमेश्वर तहसील में मीनाक्षी ओंकार भोंडे 65.80 फीसदी तथा सावनेर तहसील में सपना ईश्वर गजभिये 60 फीसदी अंक लेकर अपने-अपने तहसील में अव्वल रहीं।
इनका रहा सहयोग : शिक्षा क्षेत्र में पुनर्प्रयास उपक्रम को सफलता दिलाने में प्राथमिक शिक्षणाधिकारी राेहिणी कुंभार, शिक्षणाधिकारी (योजना) भानुदास रोकड़े, उमेद के जिला प्रबंधक शेखर गजभिये, चारों पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी, गटशिक्षणाधिकारी, महिला व बाल कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रथम फाउंडेशन के राज्य प्रमुख सोमराज गिरडकर, कार्यक्रम प्रमुख हरीश खोब्रागड़े एमएमई नरेंद्र लांजेवार आदि ने सहयोग किया।
Created On :   8 Jun 2023 11:04 AM IST