- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उपराजधानी में उत्कृष्ट कार्यों के...
नागपुर: उपराजधानी में उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉ बोधनकर सहित प्रमुख चिकित्सा हस्तियां सम्मानित
- प्रमुख चिकित्सा हस्तियों का सम्मान
- सौ से अधिक विशिष्ट सदस्यों की उपस्थिति में आयोजन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बीएनआई नागपुर चैप्टर के सौ से अधिक विशिष्ट सदस्यों की उपस्थिति में बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल संगठन ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जानेमाने डॉक्टर उदय बोधनकर को सम्मानित किया गया। जिसे लेकर डॉक्टर उदय बोधनकर ने कहा कि मैं इस सम्मान के लिए संस्था के अध्यक्ष और सम्मानित सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं। इस मौके पर खास तौर से डॉ. ईशा अग्रवाल त्वचा विशेषज्ञ और डॉ. नेहा भांगड़िया रेडियोलॉजिस्ट मौजूद रहे। यह संगठन 40 साल पुराना है, जिसमें बिजनेस और प्रोफेशनल नेटवर्किंग से जुड़े सदस्य शामिल हैं, जो प्रत्येक व्यापार या पेशे से केवल एक सदस्य को शामिल होने की अनुमति देता है।
इसके दुनिया भर के 79 देशों में 325 से अधिक 205 सदस्य हैं जिनमें 300 से अधिक विभिन्न पेशेवर शामिल हैं। उद्यमियों और पेशेवरों के लिए संपर्क और अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए बड़ा मंच है। अध्यक्ष अंकित शुक्ला, उपाध्यक्ष सुहास पटेल, सचिव कोषाध्यक्ष सीए वीणा अग्रवाल, एलजी सारा सैंडिमन सहित मुख्य आधिकारिक कार्यकारी सदस्य उपस्थित थे
इस कार्यक्रम में जिन अन्य प्रमुख चिकित्सा हस्तियों को सम्मानित किया गया उनमें शामिल हैं।
1. डॉ. प्रशांत जोशी
(एम्स के निदेशक)
2. डॉ. अजय मेहता
(एचसीजी अस्पताल के निदेशक)
3. डॉ. चैतन्य शेम्बेकर (ओमेगा अस्पताल के निदेशक)
4. डॉ. विंकी रूघवानी
(मुख्य प्रशासक एमएमसी)
Created On :   12 Jun 2024 5:53 PM IST