नागपुर: सुयोग में फैमिली कोर्ट का योग, जिला प्रशासन ने सरकार को लिख दिया है पत्र

सुयोग में फैमिली कोर्ट का योग, जिला प्रशासन ने सरकार को लिख दिया है पत्र
  • सदर की आरक्षित जगह पर अब नहीं होगा विचार
  • कामकाज में आसानी होगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सदर की जिस जगह को फैमिली कोर्ट के लिए आरक्षित किया गया था, उस पर अब विचार नहीं होगा। फैमिली कोर्ट के लिए सिविल लाइन्स स्थित सुयोग परिसर की जगह पर विचार हो रहा है। कोर्ट प्रशासन की सूचना पर जिला प्रशासन ने सरकार को पत्र लिखकर सुयाेग परिसर की जगह के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। यह जगह लोक कर्म विभाग की है। फैमिली कोर्ट के लिए वर्तमान जगह कम पड़ने से नई जगह फैमिली कोर्ट शिफ्ट करने पर कई वर्षों से विचार हो रहा है।

इसके लिए सदर पुलिस थाने के बाजू की जगह आरक्षित की गई थी। यह जगह राजस्व विभाग की है आैर राजस्व विभाग ने भी इसके लिए हरी झंडी दे दी थी। यह जमीन फैमिली कोर्ट के लिए नियोजित होने का बोर्ड भी यहां लगाया गया था। फैमिली कोर्ट में आनेवाले मामलों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रही है। इसे देखते हुए फैमिली कोर्ट में कक्ष बढ़ाने का निर्णय हुआ है, ताकि अधिक से अधिक मामलों का निपटारा हो सके। सदर की आरक्षित जगह कम पड़ रही है। इसलिए सुयोग परिसर में खाली पड़ी जगह पर गंभीरता से विचार हो रहा है।

कामकाज में आसानी होगी : कोर्ट प्रशासन ने इस बारे में जरूरी सूचना जिला प्रशासन को दी। जिला प्रशासन ने सरकार को पत्र लिखकर सुयोग की जगह के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। सुयोग परिसर की जमीन लोक कर्म विभाग (पीडब्ल्यूडी) की है। पीडब्ल्यूडी प्रशासन ने अपनी तरफ से हरी झंडी देने की खबर है। शीघ्र ही जिला प्रशासन व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सुयोग का दौरा कर जमीन को लेकर जरूरी प्रक्रिया पूरी करेंगे। यह जगह जिला कोर्ट के नजदीक होने से न्यायिक अधिकारी व वकीलों के लिए भी कामकाज में आसानी हो सकेगी।

सर्वेंट क्वार्टर हटाए जाएंगे : सुयोग बिल्डिंग के पीछे एक हिस्से में पीडब्ल्यूडी के सर्वेंट क्वार्टर हैं। जिनमें से अधिकांश क्वार्टर खाली पड़े हुए हैं। खाली पड़े रहने से कुछ क्वार्टर व कमरे भंगार हो गए हैं। फिलहाल यहां तीन परिवार ही रह रहे हैं। फैमिली कोर्ट के लिए इस जगह को फिट माना जा रहा है आैर फैमिली कोर्ट के निर्माण के दौरान सर्वंेट क्वाटरों को हटा दिया जाएगा।


Created On :   11 March 2024 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story