पुलिस अलर्ट: विवादों में फंसी IAS पूजा खेडकर ने कहा - नागपुर जा रही हूं और निकल गईं संभाजीनगर!

विवादों में फंसी IAS पूजा खेडकर ने कहा - नागपुर जा रही हूं और निकल गईं संभाजीनगर!
  • पहले नागपुर एयरपोर्ट जाना था
  • यहां पहले ही पुलिस अलर्ट थी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विवादित ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने शुक्रवार को वाशिम से नागपुर पहुंचने का कहा मगर सूत्रों के अनुसार वह संभाजीनगर चली गईं। उनके नागपुर एयरपोर्ट पहुंचने की चर्चा थी। इस कारण पहले ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई वहीं संवाददाता भी एयरपोर्ट पहुंच गए। इसकी जानकारी लगते ही पूजा संभाजीनगर की ओर निकल गईं। हालांकि चर्चा है कि वह पुणे जा रही हैं अपने पापा के घर पर।

ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर पर पात्र न होते हुए भी ओबीसी कोटे का व दिव्यांग कोटे का लाभ लेने का आरोपी है। पूणे में ज्वाइन होते ही ट्रेनी आईएएस अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहीं। निजी ऑडी कार पर लाल बत्ती लगाने के अलावा खुद के लिए चेंबर व सिपाही देने की मांग को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। पुणे के जिलाधीश सुहास दिवाणे ने पूरे मामले की शिकायत राज्य के मुख्य सचिव से करने के बाद पूजा खेडकर के एक-एक कारनामे सामने आ रहे हैं। डीओपीटी ने मामले की जांच के लिए एक सदस्यीय समिति का गठन किया है। इसी तरह यूपीएसएसी ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है।

पुणे से वाशिम भेजने के बाद उसकी ट्रेनिंग पर भी रोक लगा दी गई है। गलत पता बताकर दिव्यांग प्रमाणपत्र हासिल करने का भी आरोप है। खेडकर ने वाशिम में सरकारी विश्राम गृह के बाहर संवाददाताओं से कहा, न्यायपालिका अपना काम कर रही है। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने वाशिम में ही ड्यूटी ज्वाइन की थी। उन्होंने मीडिया को आश्वासन दिया, "मैं जल्द ही वापस आऊंगी।अपनी कार में बैठकर नागपुर के लिए रवाना होने की बात कही, लेकिन नागपुर नहीं पहुंची। संभाजीनगर जाने की खबर है, हालांकि वह वहां भी नहीं गईं और पुणे की तरफ निकली हैं।

Created On :   19 July 2024 9:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story