- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- क्रिकेट सट्टा अड्डे पर छापा मारकर...
दबिश: क्रिकेट सट्टा अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने बुकी को किया गिरफ्तार
- ग्रामीण क्राइम ब्रांच पुलिस की कार्रवाई
- दूसरे की आईडी से कर रहा था सट्टेबाजी
- आरोपी रामटेक पुलिस के हवाले
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनसर में क्रिकेट सट्टा अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर बुकी को गिरफ्तार किया। बुकी शाकीर शफीक शेख (41), मनसर निवासी है। शाकीर से करीब 30 हजार रुपए का माल जब्त किया गया।
ग्रामीण क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली कि, कन्हान में रहने वाला क्रिकेट बुकी शाकीर शेख मनसर, रामटेक में इंडिया और अमेरिका के बीच चल रहे मैच पर सट्टेबाजी कर रहा है। टीम ने मनसर स्थित चिचखेड़े ले-आउट में छापा मारकर क्रिकेट बुकी शाकीर शेख काे धरदबोचा। शाकीर से 2 मोबाइल व सट्टा सामग्री सहित 30 हजार का माल जब्त किया। बुकी को रामटेक पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी को धारा 4,5 व सहधारा 109 के तहत गिरफ्तार किया गया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हर्ष पोद्दार के मार्गदर्शन में कार्रवाई में कार्रवाई की गई। क्राइम ब्रांच के निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बट्टूलाल पांडे , एएसआई नाना राऊत, हवलदार विनोद काले, इकबाल शेख, नायब सिपाही संजय बरोदिया, सिपाही अभिषेक देशमुख, चालक हवलदार मोनू शुक्ला ने कार्रवाई की।
सावनेर के बुकी से लिया था आईडी : आरोपी शाकीर शेख ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि, वह अपने भाई जाबिर शेख, सावनेर निवासी से आईडी लेकर सट्टेबाजी कर रहा था। आरोपी जाबीर शेख सावनेर का क्रिकेट बुकी है। शाकीर सिल्वर वेट एन एस 44221 नामक आईडी लेकर सट्टा अड्डा संचालित कर रहा था। पुलिस फरार बुकी जाबिर शेख की तलाश कर रही है।
एक दिन में 281 बे-टिकट यात्रियों पर कार्रवाई : मध्य रेल के नागपुर मंडल ने हाल ही में बड़े पैमाने पर टिकट जांच अभियान चलाया। अभियान अंतर्गत वर्धा स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करने या अनियमित यात्रा करने सहित विभिन्न उल्लंघनों के लिए कुल 281 यात्रियों को पकड़ा गया। पकड़े गए यात्रियों से कुल 1,72,980 रुपए का जुर्माना वसूला गया। अभियान 18 टिकट जांच कर्मचारी और 2 आरपीएफ कर्मचारी और अधिकारियों के सम्मिलित प्रयासों से चलाया गया। रेलवे ने यात्रियों से से टिकट नियमों का पालन करने और अनियमित यात्रा से बचने की अपील की है।
Created On :   14 Jun 2024 4:12 PM IST