छापा: क्रिकेट सट्टा अड्डे पर की छापामार कार्रवाई , चार बुकी, गिरफ्तार एक फरार

क्रिकेट सट्टा अड्डे पर की छापामार कार्रवाई , चार बुकी,  गिरफ्तार एक फरार
  • चार बुकियों को आनलाइन सट्टा लगाते रंगेहाथ दबोचा
  • गुप्त जानकारी मिलने पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस
  • घेर कर आरोपियों को दबोचा, लाखों का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्रिकेट सट्टा अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। चार बुकियों को आॅनलाइन सट्टा लगाते हुए रंगेहाथ दबोच लिया गया है, जबकि उनका एक साथी फरार है। कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से सट्टा सामग्री जब्त की गई है। इस बीच शुक्रवार की दोपहर उन्हें अदालत में पेश किया गया है।

6 लाख 38 हजार रुपए का माल जब्त : आरोपी बुकियों में राकेश उर्फ पिंटू मोरेश्वर भाईक (48) बड़कस चौक महल, अरविंद हरीभाऊ मुद्गल (48) आशीर्वाद नगर, विशाल केशव साेलंके (34) तेलंगीपुरा गांधीबाग और रोशन एकनाथ नंदनवार (39) तांडापेठ पांचपावली निवासी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनका साथी निशान चौधरी बड़कस चौक निवासी फरार है। उसे सरगर्मी से तलाश किया जा रहा है। घटित वाकये से अपराध शाखा के यूनिट क्र. 3 की टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट मैच पर लोगों से रुपए लेकर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे हैं। इसकी गंभीरता से पुलिस ने परिसर को घेर लिया और छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपियों के कब्जे से कॉन्फ्रेंस बॉक्स, 28 मोबाइल, दो लैपटॉप, प्रिंटर, डोंगल, टीवी ओर कार सहित कुल 6 लाख 38 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। कोतवाली थाने से चंद कदम की दूरी पर मिले सट्टा अड्डे से हड़कंप मचा रहा। इस बीच प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसा मेट्रो कर्मी : मेट्रो कर्मी साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गया है। शेयर ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर उसे लाखों रुपए से चूना लगाया गया है। घटित वाकये से एमआईडीसी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश के आग्रा वर्तमान में आंबेडकर सोसायटी जयताला निवासी सुंदरम प्रियम दिवानसिंह (26) मेट्रो में कार्यरत है। घटना 19 अप्रैल से 28 मई 2024 के दरमियान घटित हुई है।

घटित प्रकरण से सुंदरम जब अपने कार्यस्थल पर था तब किसी साइबर अपराधी ने उसे फार्च्यून एलायंस एफजी 21 नामक वाट्सएप ग्रुप में शामिल किया। उसके बाद शेयर ट्रेडिंग कंपनी की उसे लिंक भेजी। इसमें निवेश करने पर कम समय में ज्यादा लाभ होने का लालच दिया था। शुरुआती दौर में लाभ की रकम उसके खाते में जमा होने का भी दर्शाया गया था। इससे झांसे में आए सुंदरम ने ज्यादा की रकम विविध बताए गए खातों में निवेश की, लेकिन इससे उसे कुछ भी लाभ नहीं हुआ है। घटित प्रकरण से उसे 19 लाख 50 हजार रुपए से चूना लगाया गया है। जिससे मामला थाने पहुंचा। जांच पड़ताल के दौरान घटित प्रकरण की पुष्टि होने से शुक्रवार को प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी का सुराग मिलना बाकी है।

Created On :   29 Jun 2024 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story