कार्रवाई: गैंगस्टर सुमित ठाकुर व गैंग पर मकोका

गैंगस्टर सुमित ठाकुर व गैंग पर मकोका
  • दो सदस्य गिरफ्तार कर जेल भेजे गए
  • फरार सुमित ठाकुर व अन्य साथियों की तलाश

डिजिटल डेस्क, नागपुर । गिट्टीखदान क्षेत्र का चर्चित अपराधी सुमित ठाकुर और उसकी गैंग पर पुलिस ने मकोका की कार्रवाई की है। जिन आरोपियों पर मकोका की कार्रवाई की है, उनमें सुमित ठाकुर, साथी उजेर, आबिद, धवन, अमित अण्णा व अन्य का समावेश है। इसके पहले भी सुमित ठाकुर पर मकोका की कार्रवाई की जा चुकी है। जरीपटका पुलिस ने आरोपी उजेर और आबिद को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज चुकी है। फरार सुमित ठाकुर और उसके बाकी साथियों की तलाश क्राइम ब्रांच और जरीपटका पुलिस की टीम कर रही है। सुमित ठाकुर और उसकी गैंग पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन व सहायक पुलिस आयुक्त संतोष खांडेकर के नेतृत्व में जरीपटका पुलिस ने कार्रवाई की। इस बार सुमित ठाकुर और उसकी गैंग के खिलाफ जरीपटका और गिट्टीखदान थाने में मामला दर्ज किया गया है। जरीपटका में सुमित ठाकुर और उसकी गैंग ने तीन युवकों का बंदूक की नोंक पर अपहरण कर उनकी जमकर पिटाई कर हत्या करने की धमकी देने तथा गिट्टीखदान थाने में एक जुआ अड्डा संचालक से 50 हजार रुपए का हफ्ता मांगने का मामला दर्ज है।

कार ढंग से चलाने की नसीहत दी : सुमित ठाकुर गत दिनों जब अपनी महिला मित्र के साथ कार में जा रहा था, तब कार ठीक से चलाने की नसीहत देने वाले कमल नाइक, मुजफ्फर शेख और अतुल आत्राम का सुमित ने गैंग के साथ मिलकर अपहरण कर तीनों को हजारीपहाड़ के बंद गोदाम में ले जाकर मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया था। चंगुल से छूटने के बाद कमल ने जरीपटका थाने में शिकायत की थी।

हफ्ता नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी : सुमित ठाकुर और उसकी गैंग ने गिट्टीखदान क्षेत्र के जुआ अड्डा संचालक गणेश उर्फ गुही चाचेरकर से 50 हजार रुपए का हफ्ता मांगा था। पैसे नहीं देने पर उसे भी जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत गुही ने गिट्टीखदान थाने में दर्ज कराई है।

Created On :   14 Nov 2023 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story