कार्रवाई: आनलाइन गांजा तस्करी का पर्दाफाश, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आनलाइन गांजा तस्करी का पर्दाफाश, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • मुख्य आरोपी चकमा देकर हुआ फरार
  • शहर पुलिस के इतिहास में पहली घटना
  • पुलिस ने गांजा और कार किया जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ऑन लाइन गांजा की तस्करी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। अपराध शाखा के मादक पदार्थ विरोधी टीम ने छापामार कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से गांजा और कार जब्त की गई है।

आरोपी करन दीपक पोथीवाल (31) मानेवाड़ा रोड और शाहरूख खान करीम खान (29 ) र्बंगालीपंजा नागपुर निवासी है,जबकि मुख्य फरार आरोपी अजिक्य नागदेवने (32 ) है। घटित वाकये से रात में अपराध शाखा का मादक पदार्थ विरोधी टीम प्रताप नगर थाना क्षेत्र के जयताला रोड स्थित हिंद नगर में गश्त लगा रहा था। उस दौरान उन्हें आरोपी करन और शाहरूख एक्सप्रेस ब्रिज नामक कुरियर सर्विस ऑफिस के सामने कार क्र.एम.एच. 12 डी.वाई.4805 के पास खड़े दिखे। उतनी रात में आरोपी वहां पर खड़े दिखने से पुलिस ने यूं ही उनसे पूछताछ की तो टालमटोल जवाब देने लगे। जिससे पुलिस को उन पर शक हुआ। इस कारण ने कुरियर से लिए गए पार्सल की जांच पड़ताल की तो पुलिस दंग रह गई। पार्सल में हरे रंग का 22 किलो 710 ग्रॉम गांजा था। जिसकी कीमत 4 लाख 54 हजार 700 रुपए बताई जा रही है। घटित प्रकरण से पुछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह गांजा उनका नहीं है। सिर्फ उन्हें पार्सल लेने के लिए मुख्य आरोपी अजिक्य ने भेजा था। इस कारण वह पार्सल लेकर निकल रहे थे कि उतने में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

घटित प्रकरण से गांजा की ऑन लाइंन तस्करी ओरिसा से की जा रही थी। पार्सल प्राप्त करने वाले के नाम के तौर पर अजिक्य के दो फर्जी पते लिए हुए थे। पुलिस ने जब उस पत्ते पर जाकर जांच पड़ताल की तो वह पते फर्जी पाए गए हैं। इससे यह कहा जा रहा है कि आरोपी पकड़े जाने के डर से फर्जी पता देकर ऑन लाइंन पार्सल मंगा रहा था। शहर पुलिस के इतिहास में गांजा की ऐसी तस्करी होने का यह पहला मामला है। उल्लेखनीय है कि ऑन लाइन शस्त्र खरीदी करने के मामलों का कई बार खुलासा हुआ है,लेकिन शहर पुलिस के इतिहास में ऑन लाइन गांजा की तस्करी होने का यह पहला मामला है। इससे माना जा रहा है िक आरोपी उसके पहले भी ऑन लाइंन गांजे की तस्करी कर चुका होगा,लेकिन इस बार पुलिस के पकड़ में आ गया। इस बीच गांजा और कार ऐसे कुल 6 लाख 54 हजार 700 रुपए का माल जब्त कर आरोपियों को प्रताप नगर थाने के सुपुर्द किया गया है। शनिवार की दोपहर अवकाश कालिन अदालत में पेश कर उन्हें पुलिस रिमांड में लिया गया है। मुख्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Created On :   13 July 2024 8:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story