लूटपाट: जेल में मिली थी आरोपी को ज्वेलर्स के बारे में टीप

जेल में मिली थी आरोपी को ज्वेलर्स के बारे में टीप
मिर्च पावडर डालकर लूटने का मामला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। टाकलघाट स्थित अतुल ज्वेलर्स दुकानदार की आंखों में मिरची पावडर झोंककर 47.80 लाख के गहने की लूटपाट करनेवाले दो आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम कृष्णा उर्फ जॉन तिवडूजी पंचेश्वर (27) घर नंबर 18 श्रमिक नगर परसोडी नागपुर और अशोक कोंदू चौधरी (24) श्रमिक नगर परसोडी नागपुर निवासी हैं। दोनों आरोपियों से पुलिस ने 40.59 लाख रुपए के 729.700 ग्राम सोने के गहने, 7.30 लाख रुपए के चांदी के गहने, घटना में उपयोग की गई दोपहिया वाहन क्रमांक एम एच 31 डी एफ- 8234, दो मोबाइल फोन व नकदी 3420 रुपए सहित 48 लाख 62 हजार 540 रुपए का माल जब्त किया है। अतुल ज्वेलर्स के बारे में जब आरोपी जॉन नागपुर सेंट्रल जेल में बंद था तब जेल में बंद आराेपी शुभम ने उसे टीप दी थी। जेल से बाहर आने के बाद जॉन ने अपने बचपन के दोस्त अशोक चौधरी के साथ ज्वेलर्स को लूटने की योजना बनाई और गत 2 दिसंबर को रात करीब 9 बजे जब ज्वेलर्स के मालिक अतुल रामकृष्ण शेरेकर कार से गहने की बैग लेकर घर जा रहे थे तब आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से लूटपाट की।

आरोपियों को ढूढने के लिए बनाए थे दो दस्ते : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बूटीबोरी टाकलघाट में अतुल शेरेकर की अतुल ज्वेलर्स नामक दुकान है। घटना के दिन वह कार से सोने- चांदी के गहनों की बैग लेकर कार से खापरी मोरेश्वर गांव जा रहे थे। इस दौरान आरोपी कृष्णा उर्फ जॉन तिवडूजी पंचेश्वर और अशोक कोंदू चौधरी ने योजनाबद्ध तरीके से उन्हें लूट लिया था। एमआईडीसी बोरी थाने में मामला दर्ज किया गया। आरोपियों की खोजबीन के लिए दो विशेष दस्ते बनाए गए। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के विशेष दस्ते ने दोनों आरोपियों को गुप्त सूचना और तकनीक के आधार पर सोमलवाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया। आरोपी जाॅन यहां पर किराए के कमरे में दोस्त अशोक के साथ छिपा हुआ था। आरोपी जॉन ने अतुल की मदद करने के बहाने पीछे से आकर आंखों में मिरची पावडर झोंका था और अशोक ने कार को दोपहिया वाहन से टक्कर मारकर नीचे गिर गया था। जॉन ने पुलिस को बताया कि वह जब चोरी के मामले में जेल में बंद था तब उसकी पहचान जेल में शुभम नामक आरोपी से हुई। शुभम ने ही उसे टाकलघाट बाजार में अतुल ज्वेलर्स के बारे में टीप दी थी कि उसका मालिक घर जाते समय गहने बैग में लेकर जाता है। आरोपी जॉन ने अशोक चौधरी के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई और लूटपाट के लिए आरोपियों ने चोरी की दोपहिया का उपयोग किया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अपर पुलिस अधीक्षक डा संदीप पखाले व उपविभागीय अधिकारी पूजा गायकवाड़ के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे, महादेव आचरेकर व अन्य कर्मचारियों ने कार्रवाई की।

Created On :   9 Dec 2023 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story