- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जुए का शौक पूरा करने बन गए लुटेरे
लूटपाट: जुए का शौक पूरा करने बन गए लुटेरे
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाड़ी क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई लूटपाट का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को धर-दबोचा। आरोपियों के नाम मोहम्मद इमरान इब्राहिम शेख (29) प्लाॅट नं. 34, राठी ले-आउट, आठवां मैल, वाड़ी और हर्षल रोशन मेश्राम (20) प्लाॅट नं. 131, नवनीत नगर, वाड़ी निवासी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पहले संदिग्ध आरोपी के तौर पर हिरासत में लेकर पूछताछ की, तब आरोपियों ने सच उगल दिया कि उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से सिद्धार्थ सुखदेवे से नकदी 12 लाख 57 हजार रुपए की लूटपाट की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों से करीब 9.35 लाख रुपए का माल जब्त किया है।
क्या था मामला : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाड़ी क्षेत्र के डिफेंस काॅलोनी पोल में अग्रवाल की एचपीगैस एजेंसी है। इस एजेंसी में सिद्धार्थ रामचंद्र सुखदेवे (60) प्लाॅट नं 129, वसंत विहार काॅलोनी, खडगांव रोड, वाड़ी निवासी काम करते हैं। वे एजेंसी में प्रबंधक व कैशियर के पद पर कार्यरत हैं। गत 4 दिसंबर 2023 को सुबह करीब 10.20 बजे सिद्धार्थ सुखदेवे आॅफिस में जमा हुई रकम 12.57 लाख रुपए एक नीले रंग के बैग में लेकर हमेशा की तरह यूको बैंक शाखा, डिफेंस काॅलोनी, नागपुर में जमा करने जा रहे थे। एक्टिवा से जाते समय सिद्धार्थ का आरोपी मोहम्मद इमरान और उसका दोस्त हर्षल मेश्राम ने पीछा किया। उनकी एक्टिवा के सामने आरोपियों ने मोटरसाइकिल रोकी और उनके सिर पर डंडे से मारकर जख्मी कर दिया। उसके बाद रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद सिद्धार्थ सुखदेवे ने वाड़ी थाने में शिकायत की। उस दौरान पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 397, 34 के तहत मामला दर्ज किया।
चार थाना क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले : वाड़ी के वरिष्ठ थानेदार प्रदीप रायन्नावार के अनुसार वाड़ी थाने के दस्ते ने 12.57 लाख की लूट का पता लगाने के लिए वाड़ी, सोनेगांव, एमआईडीसी, अंबाझरी थाना क्षेत्र के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। इन फुटेज की जांच के बाद संदिग्ध अारोपी मो. इमरान इब्राहिम शेख और हर्षल रोशन मेश्राम को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह सिद्धार्थ सुखदेवे के बारे में पहले पता लगाए, उसके बाद उन पर निगरानी रखने लगे। इसके बाद मोटरसाइकिल चोरी कर लूट को अंजाम देने के बारे में योजना बनाई।
Created On :   19 Dec 2023 1:10 PM IST