- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 2 सट्टेबाज गिरफ्तार 8 लाख का माल...
छापा: 2 सट्टेबाज गिरफ्तार 8 लाख का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाठोडा के महालक्ष्मी नगर में एक मकान से दो क्रिकेट सट्टेबाजों को पुलिस ने धर-दबोचा। गिरफ्तार क्रिकेट सट्टेबाजों का नाम राकेश वाघमारे चंद्रपुर और निखिल खापरे कोतवाली नागपुर निवासी है। दोनों से करीब 8 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। क्रिकेट सट्टेबाजी का यह खेल सट्टेबाज राकेश वाघमारे के वाठोडा स्थित महालक्ष्मीनगर के घर में शुरू था। अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 4 के दस्ते ने कार्रवाई की। शहर में बाहर के सट्टेबाज आकर सट्टेबाजी कर रहे हैं, इनके खिलाफ गाहे-बगाहे कार्रवाई भी हो रही है, लेकिन स्थानीय सट्टेबाजों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही, नागरिकों की इस पर नजर टिकी हुई हैं।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूनिट 4 के दस्ते को गुप्त सूचना मिली थी कि वाठोडा के महालक्ष्मी नगर में एक मकान के अंदर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर दो लोग सट्टेबाजी कर रहे हैं। दस्ते के उपनिरीक्षक वैभव बारंगे सहयोगियों के साथ महालक्ष्मीनगर स्थित उस मकान पर छापेमारी की। मकान के अंदर सट्टेबाज राकेश वाघमारे और निखिल खापरे टीवी पर क्रिकेट मैच देखते हुए सट्टेबाजी करते पकड़े गए। राकेश मूलत: चंद्रपुर का रहने वाला है। वह वाठोडा स्थित अपने मकान के अंदर दोस्त निखिल खापरे के साथ मिलकर क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी करते हुए लागवाडी और खायवाड़ी कर रहा था। दोनों क्रिकेट सट्टेबाजों को यूनिट 4 के दस्ते ने गिरफ्त में लिया। इसके बाद क्रिकेट सट्टा अड्डे से 8 मोबाइल फोन, लैपटाप और टीवी सहित करीब 8 लाख रुपए का माल जब्त किया। क्रिकेट सट्टेबाज राकेश वाघमारे और निखिल खापरे को वाठोडा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
मां और बेटे कर चुके हैं आत्महत्या : क्रिकेट सट्टेबाजी के शौक ने कई परिजनों को बर्बाद कर दिया है। कुछ माह पहले छापरुनगर में आईपीएल क्रिकेट मैच में बड़ी रकम हारने के बाद खितेन वाघवानी नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण खितेन की मां ने फिनाइल पीकर खुदकुशी कर ली थी। सट्टेबाजी का यह शौक जरीपटका क्षेत्र में कई युवाओं को बर्बाद कर रहा है। क्रिकेट सट्टेबाजों पर शिकंजा कब कसा जाएगा। यह सवाल जरीपटका क्षेत्र के कई नागरिकों ने किया है।
क्रिकेट सट्टेबाजों का शहर में मकड़जाल : क्रिकेट सट्टेबाजों का शहर में मकड़जाल फैला हुआ है। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के डर से कई बुकी शहर छोड़कर गोंदिया, भंडारा, गोवा और दुबई में जाकर सट्टेबाजी कर रहे हैं। इसके बावजूद शहर के वर्धमान नगर, जरीपटका आउटर रिंग रोड की कुछ होटलों में क्रिकेट मैच की सट्टेबाजी शुरू रहने की चर्चा है। जैकी, आसुदानी, शैलू, कुकरेजा, बंटी जूस, खूबानी, पंकज, रवींद्र, शर्मा, सोनी अंडा, राहुल, जनियानी, विक्रम, जैसवानी, विक्की केबल, आकाश बैटरी, हितेश, बिजानी, पंकज, पंजवानी, बंटी, गोपानी, पवन, रोहन, चौधरी, एस के सहित कई नाम ऐसे हैं, जो शहर में क्रिकेट सट्टेबाजी की गहराई तक लिप्त होने की चर्चा है। इनमें से कुछ सट्टेबाज युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। कुछ सट्टेबाज कभी डेली कलेक्शन का काम किया करते थे, लेकिन अब सट्टेबाजी का मकड़जाल फैला रखा है।
Created On :   16 Nov 2023 5:21 AM GMT