चोरी: लोगों के घरों में करता था चोरी , गहने बेचकर कार खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार

लोगों के घरों में करता था चोरी , गहने बेचकर कार खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार
  • दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
  • कई स्थानों पर कर चुके हैं चोरियां
  • पुलिस की अलग-अलग टीम ने संयुक्त रूप से की जांच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चोरी के गहने ज्वेलर्स को बेचकर उस पैसे से कार खरीदने वाले आरोपी संदीप खेमचंद्र टेंभरे (24) हुंडा शिवनी मध्य प्रदेश निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी संदीप से पुलिस ने कार जब्त कर ली है। उसने आरोपी ओम शर्मा शिवाजी नगर गंगाबाई घाट नागपुर और तुषार कावले लालगंज शांति नगर निवासी के साथ मिलकर शहर में तीन जगह चोरी की है। आरोपी संदीप को कार सहित वाठोड़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। फरार आरोपी ओम शर्मा और तुषार कावले की तलाश जारी है। घरफोड़ी विरोधी पथक और वाहन चोरी विरोधी पथक ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है।

क्या है मामला : पुलिस सूत्रों के अनुसार थ्री स्टार हाउसिंग सोसाइटी चैतन्येश्वर नगर वाठोड़ा नागपुर निवासी प्रियंका आशीष जांगडे (31) ने वाठोड़ा थाने में शिकायत की है कि 28 से 29 दिसंबर 2023 को मकान को ताला लगाकर परिवार के साथ बाहर गई थी। इस दौरान अज्ञात चोर उसके घर का ताला तोड़कर अलमारी से सोने के गहने सहित करीब 4 लाख 23 हजार रुपए का माल चुरा ले गए थे। वाठोड़ा पुलिस ने प्रियंका की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया। मामले की जांच वाठोड़ा थाना और अपराध शाखा पुलिस की अलग-अलग टीम ने संयुक्त रूप से शुरू की।

चोरी के 3 मामले उजागर : पुलिस ने आरोपी संदीप खेमचंद्र टेंभरे को धर-दबोचा। आरोपी संदीप ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त ओम शर्मा और तुषार कावले के साथ मिलकर सेंधमारी की है। आरोपियों ने 1 जनवरी 2024 को जिजामाता नगर, प्लाॅट नं. 151 निवासी संजय महादेवराव नाकाडे के घर में सेंधमारी की। आरोपी ने हुड़केश्वर में भी सेंधमारी करने की बात कबूल की। उसने चोरी के गहने आरोपी ओम शर्मा के मार्फत तुषार कावले को विक्री करने की जानकारी दी। कावले ज्वेलर्स बताया गया है। आरोपी संदीप ने चोरी के गहने बेचकर क्रेटा कार क्र. एमएच 31 ई.यू 7368 खरीदी थी। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। इसकी कीमत करीब 6.50 लाख रुपए बताई गई है।

सेना का फर्जी अफसर दो दिन के पीसीआर में : सेना के फर्जी अफसर को बुधवार की दोपहर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पीसीआर में लिया गया है। आरोपी ने सेना का अफसर बनकर आयुध निर्माणी परिसर की एक युवती को ठगा है। वाड़ी पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। आरोपी अभिजीत अनिल चौधरी हिंगणा रोड कटरे ले-आउट निवासी है। उसने स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है। बेरोजगार होने से उसकी शादी तय नहीं हो रही थी, जिसके चलते उसने मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर शादी के लिए अपना बायोडाटा दिया था। इस बीच नागपुर के ही आयुध निर्माणी परिसर में निवासरत अभिलाषा नामक युवती से उसका संपर्क हो गया। उस दौरान अभिजीत ने खुद को सेना का अफसर बताया था।

अधिकारियों ने की पूछताछ : अभिलाषा से मिलते समय वह सेना का अफसर लगे, उसके लिए उसने झांसा देकर अभिलाषा से 30 हजार रुपए लिए और उसके पैसे से ही नाशिक से सेना जैसी वर्दी खरीदी थी। उसके बाद मंगलवार को वह उससे मिलने के लिए आयुध निर्माणी परिसर में पहुंचा था कि आयुध निर्माणी के सुरक्षा रक्षक ने संदेह होने से उसे पकड़ा। मामला कहीं जासूसी या आतंकी गतिविधियों से न जुड़ा हो, इस डर से आला सुरक्षा अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। सुरक्षा बल की विविध इकाई के अधिकारियों ने अभिजीत से कड़ी पूछताछ की, िजससे अभिलाषा की तरह महिलाओं को ठगने के इरादे से अभिजीत द्वारा सेना की वर्दी व फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल िकए जाने का खुलासा हाे गया, िजससे उसे वाड़ी थाने के सुपुर्द िकया गया था। बुधवार की दोपहर उसे अदालत में पेश कर दो दिन के पीसीआर में लिया गया है।

Created On :   15 Feb 2024 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story