दबिश: पिस्टल सहित चार आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

पिस्टल सहित चार आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
डकैती की बना रहे थे योजना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पांचपावली क्षेत्र में पिस्टल के साथ 4 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। इनका एक साथी भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार आरोपियों से पिस्टल के अलावा अन्य घातक शस्त्र जब्त किया गया है।

डकैती डालने की तैयारी करना कबूल किया : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांचपावली थानातंर्गत पुलिस 6 दिसंबर को गश्त कर रही थी। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि कुछ आरोपी लष्करीबाग समता मैदान कोलकाता रेलवे लाइन के समीप खुली जगह पर बैठे हैं। वह किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। गश्तीदल घटनास्थल पहुंचा और घेराबंदी डालकर आरोपी सूरज उर्फ सनी सुनील कोचे (36) लष्करीबाग नागपुर, लकी लक्ष्मण मलिक (22) ठक्करग्राम पांचपावली, मोहम्मद तौसिफ उर्फ गोलू अब्दुल सत्तार (19) टेका नई बस्ती पांचपावली और राकेश नरेश झोडापे (23) बारसे नगर पांचपावली निवासी को धरदबोचा। इनका साथी कुणाल समुद्रे काशीबाई देउल के पास कोतवाली निवासी फरार हो गया। इसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह डकैती डालने की तैयारी कर रहे थे।

आरोपियोंे पर आपराधिक मामले दर्ज : गिरफ्तार आरोपियों से पिस्टल, तलवार, भाले का पात, मिरची पावडर, रस्सी सहित करीब 41 हजार 450 रुपए का माल जब्त किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियोंे पर इसके पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पांचपावली के वरिष्ठ थानेदार वैभव जाधव के मार्गदर्शन में मामले की जांच की जा रही है।

पिस्टल के साथ पकड़ाया आरोपी ले रहा मरनेवाले का नाम : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपने दोस्तों के साथ डकैती डालने की योजना बनाते समय पकड़ा गया आरोपी सूरज उर्फ सनी कोचे के पास से पिस्टल मिली। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि यह पिस्टल उसने फरार आरोपी कुणाल समुद्रे के मार्फत बिहाडे नामक युवक से खरीदा था। बिहाडे की पांचपावली क्षेत्र के लष्करीबाग में हत्या हो गई है। दरअसल जब भी शहर में कोई भी आरोपी हथियार के साथ पकड़ा जाता है तब वह ऐसे लोगों के नाम लेता है, जिनकी या तो हत्या हो चुकी होती है या फिर वह शहर से बाहर का व्यक्ति होता है। पांचपावली पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी कुणाल समुुद्रे के पकड़े जाने पर सारी हकीकत सामने आ जाएगी कि आरोपी सनी कितना सच और कितना झूठ बोल रहा है।

Created On :   7 Dec 2023 7:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story