- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- यह जानलेवा है... वरोरा-वणी मार्ग से...
मांग: यह जानलेवा है... वरोरा-वणी मार्ग से कोयला परिवहन पर रोक लगाने की उठी मांग
- नागपुर खंडपीठ में जनहित याचिका दायर
- येकोना खदान से कोयला निकालने के लिए वेकोलि को अनुमति
- वेकोलि को भूमि हस्तांतरित की गई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वरोरा-वणी-माढली मार्ग से किए जाने वाले कोयला परिवहन पर रोक लगाने की मांग करते हुए सात जागरूक नागरिकों ने बॉम्बे हाई कोर्ट के नागपुर खंडपीठ में जनहित याचिका दायर की है। याचिका में दावा किया गया है कि, इस मार्ग पर स्कूल और शहरी बस्तियां होने के कारण कोयले का परिवहन जानलेवा साबित हो सकता है। इस मामले में हुई सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए 28 जून तक जवाब दायर करने के आदेश दिए हैं।
यह हवाला दिया गया है : नागपुर खंडपीठ में मनोज सूर्यवंशी, कुशल थेरे, जयश्री हजारे, यादव, उज्ज्वला बांडेबुचे, प्रीति शास्त्रकार और नलिनी भुसारी ने यह जनहित याचिका दायर की है। याचिका के अनुसार, केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने 1 जनवरी, 2021 को भद्रावती तालुका के माजरी इलाके में येकोना खदान से कोयला निकालने के लिए वेकोलि को अनुमति दी है। वेकोलि इस खदान से कोयला परिवहन के लिए वरोरा-वणी-सोइत-मढली सड़क का निर्माण कर रहा है। उसके लिए चंद्रपुर जिलाधिकारी ने 3 मार्च, 2023 को वेकोलि को भूमि हस्तांतरित कर दी है। यह सड़क मार्डा में संस्कार भारती स्कूल के समीप होगी। यह विद्यालय 2006 से संचालित हो रहा है। साथ ही इस सड़क पर कई शहरी बस्तियां भी हैं। ऐसे में याचिका में कहा गया है कि इस सड़क से कोयला परिवहन करना जनहित में नहीं होगा।
तड़ीपार गिरफ्तार : सक्करदरा इलाके में तड़ीपार आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम संकेत उर्फ कुत्ती संजय दिग्रसकर (23) जुनी बीडीपेठ सक्करदरा निवासी है। गुप्त सूचना के आधार पर जुनी बीडीपेठ, शीतला माता मंदिर के पास संकेत उर्फ कुत्ती दिग्रसकर को गिरफ्तार किया गया। आपराधिक रिकार्ड जांच करने पर पता चला कि वह शहर से एक वर्ष के लिए तड़ीपार किया गया है। सक्करदरा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
Created On :   16 May 2024 1:27 PM IST