आक्रोश: घंटों अंधेरे और गर्मी से व्याकुल होकर महावितरण कार्यालय में घुसे नागरिक

घंटों अंधेरे और गर्मी से व्याकुल होकर महावितरण कार्यालय में घुसे नागरिक
  • अनेक इलाकों में 6 घंटे से भी अधिक समय गुल रही बिजली
  • आंधी-तूफान का कारण बताते रहे कर्मचारी
  • अधिकारियों ने बंद कर रखे मोबाइल

डिजिटल डेस्क, नागपुर । मानसून पूर्व की पहली बारिश ने ही सोमवार को झकझोर दिया। अनेक जगहों पर पानी भरने के साथ कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबर है। इस बीच अनेक इलाकों की बिजली गुल होने से शहर में हड़कंप मचा रहा। घंटों बिजली बंद रहने से नागरिकों में आक्रोश देखा गया। करीब 6 घंटे से अधिक बस्ती में अंधेरा होने से आखिरकार लोगों का सब्र का बांध फूट पड़ा और मानेवाड़ा, साहू नगर के गुस्साएं नागरिकों ने रात 11 बजे तुकड़ोजी पुतला चौक स्थित महावितरण के कार्यालय में घुसकर जमकर हंगामा किया।कार्यालय घुसकर नागरिकों ने नारेबाजी की।

मानेवाडा, साहू नगर के अलावा दिवाणी ले-आउट, सेवादल नगर, स्वामी नगर, एकमत नगर, शाहू नगर सहित अनेक इलाकों में 6 घंटे से अधिक समय तक बिजली बंद रहने से लोगों में आक्रोश देखा गया। वंजारी नगर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कॉलोनी, मेडिकल कॉलेज में भी बिजली गुल होने की खबरें है। श्रीनगर, दर्शन कॉलोनी, नंदनवन, वर्धमान नगर सहित पूर्व नागपुर के अनेक इलाकों में भी यहीं स्थिति बताई गई है। इस बीच महावितरण के जिम्मेदार अधिकारी कार्यालय से नदारद और संबंधित एरिया के अभियंता के मोबाइल बंद होने से नागरिकों का गुस्सा सातवें आसमान पर देखा गया। नागरिकों को कहीं से राहत मिलने के आसार दिखाई नहीं दिए।

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का मुखिया निकला पूर्व सैनिक : नागपुर शहर में दर्ज हैं सात प्रकरण : पूर्व सैनिक अंतरराज्यीय गिरोह का मुखिया निकला। प्रेमिका व अन्य साथियों की मदद से वह चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था। शहर में उसने सात वारदातों को अंजाम दिया है, जबकि देशभर में 100 से अधिक प्रकरण उसके खिलाफ दर्ज हैं। िगट्टीखदान थाने में दर्ज मामले से तीनों आरोपियों को राजस्थान जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर नागपुर लाया गया है।

आरोपी पूर्व सैनिक सतपाल उर्फ फौजी ओमपालसिंह (44), हरियाणा का मानेसर, उसकी प्रेमिका मीनू देवीसेन, हरमाला, राजस्थान और विकास पवन शर्मा (35), झुनझुन, राजस्थान निवासी हैं। सभी अंतरराज्यीय स्तर पर चोरी और लूटपाट की वारदातों में सक्रिय हैं। 8 मई 2024 को यह गिरोह शहर में आया था। गिट्टीखदान थाना क्षेत्र के प्रेरणा नगर स्थित मारोती अपार्टमेंट निवासी दीपक रंजीत सरकार (47) के फ्लैट से नकदी और सोने के आभूषण, ऐसा कुल 7 लाख का माल चुराया था। उसके अलावा और भी छह स्थानों पर गिरोह ने चोरी की है। अजमेर पुलिस ने इन आरोपियों को िगरफ्तार िकया था। पूछताछ में आरोपियों ने नागपुर मंे भी चोरी करने की बात स्वीकार की।

पश्चात नागपुर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने जयपुर जाकर प्रोडक्शन वारंट पर इन आरोपियों को जेल से िगरफ्तार कर सोमवार को नागपुर लेकर आयी।

00000

Created On :   18 Jun 2024 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story