परेशानी: दिन में 5- 6 बार गुल हो रही बिजली, जानिए इस कारण सोलर सिस्टम भी बन रहा वजह

दिन में 5- 6 बार गुल हो रही बिजली, जानिए इस कारण सोलर सिस्टम भी बन रहा वजह
  • बेसा नपं क्षेत्र में दिन में 5- 6 बार गुल हो रही बिजली
  • सोलर सिस्टम भी बन रही वजह
  • लोग खरीद रहे हैं विद्युत उपकरण पर नहीं दे रहे महावितरण को सूचना

डिजिटल डेस्क, बेसा. सूरज आग उगल रहा है और बेसा नगर पंचायत क्षेत्र में दिन में पांच से छह बार बिजली गुल हो रही है। नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली गुल होने की मुख्य वजह लोगों के घरों तथा कार्यालयों में सोलर सिस्टम का बड़े पैमाने पर उपयोग है, लेकिन रात में बिजली की खपत बढ़ गई है। लोगों की धारणा है कि, घरों में सोलर सिस्टम लगाने पर बिजली नहीं लगेगी, इसलिए लोग खूब एसी, कूलर चला रहे हैं। अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खरीद रहे हैं, लेकिन इसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के महावितरण कार्यालय को नहीं दे रहे हैं। इस बारे में महावितरण के अधिकारियों ने कहना है कि, सोलर सिस्टम का उपयोग दिन में होता है, लेकिन रात में बिजली पर ही यह सिस्टम चलता है, जिससे बिजली का बढ़ रहा है और परिणाम स्वरूप बीस-बीस मिनट के अंतराल में बिजली गुल हो रही है।

बेसा नगर पंचायत क्षेत्र के साथ शहर में दो, तीन और चार मंजिला इमारतों में बेसमेंट में पानी की टंकी होने से मशीन से पानी लेना पड़ता है। बार-बार बिजली गुल होने के कराण मानेवाड़ा, शेष नगर, बेसा आदि क्षेत्रों में ऑफिस जाने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उनकी दिनचर्या में गड़बड़ी हो रही है।

अतिरिक्त इलेट्रॉनिक उपकरण की नहीं दे रहे जानकारी

योगेश इटनकर, डिप्टी चीफ पीआरओ, महावितरण के मुताबिक भीषण गर्मी के कारण लोग एसी, कूलर का ज्यादा उपयोग कर रहे हैं। सोलर सिस्टम लगाने से लोग अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीद रहे हैं, लेकिन इसकी सूचना संबंधित महावितरण के कार्यालय में पंजीकृत नहीं होने से हमें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोलर पैनल रात में बिजली पर चलता है, जिससे बिजली की खपत ज्यादा हो रही बिजली का दाब बढ़ने सेे बार-बार बिजली गुल हो रही है। मेंटेनेंस के चलते भी बिजली की आपूर्ति नहीं होती।


Created On :   13 May 2024 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story