नागपुर: शहर से ज्यादा तप रहा है बाहरी इलाका, कांक्रीटीकरण बना तापमान का कारण

शहर से ज्यादा तप रहा है बाहरी इलाका, कांक्रीटीकरण बना तापमान का कारण
  • शहर में हरियाली अधिक
  • कांक्रीटीकरण बना तापमान का कारण

डिजिटल डेस्क, बेसा. दिन प्रतिदिन तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। बड़ी बात यह कि शहर के अनुपात में बाहरी इलाके का तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक पाया जा रहा है। मौसम विभाग और पर्यावरणविदों की मानें तो ग्रामीण में जंगलों की कटाई अधिक होने, गड्ढेनुमा मार्ग से उड़ने वाली धूल और जगह-जगह खुले में कूड़ा जलाने के कारण वायु प्रदूषण अधिक बढ़ गया है। इसका ज्वलंत प्रमाण है बेसा ग्रामीण इलाका।

शहर में हरियाली अधिक

पर्यावरणविदों की मानें तो नागपुर में विमानतल, सिविल लाइन, जीरो माइल, शंकरनगर, बजाजनगर, रामदासपेठ, वर्धारोड आदि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हरियाली अधिक होने के कारण तापमान ग्रामीण की तुलना में कम है। बेसा नगरपंचायत और बेसा ग्रामीण की बात करें, तो यहां बड़े-बड़े टाउनशिप बन रहे हैं। घरों के निर्माण कार्य के चलते कृषि वाली जमीन पर मौजूद पेड़ों की बड़े पैमाने पर कटाई की जा रही हैं। ऐसे में जंगल नष्ट होने की कगार पर आ पहुंचे हैं। कुछ मार्ग गड्ढेनुमा हैं तो कुछ मार्गों का सीमेंटीकरण कार्य जोरों पर चल रहा हैं, जिसके कारण धूल के कण हवा में उड़ रहे हैं। और तो और, ग्रामीण में लोग बेखौफ होकर कचरा जला रहे हैं, यह भी वजह तापमान में वृद्धि की बन रही है।

कांक्रीटीकरण बना तापमान का कारण

कौस्तभ चैटर्जी, संस्थापक, ग्रीन विजिल फाउंडेशन के मुताबिक बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य के चलते गड्ढेनुमा मार्ग पर बड़े पैमाने पर टिप्पर, जेसीबी और निर्माण सामग्री लाने के लिए ट्रकों का भारी मात्रा में आवागमन होता हैं। सड़कें उखड़ गई है, जो कि धूल छोड़ रही हैं। निर्माण कार्य से निकलने वाली धूल में सस्पेंडेड पार्टिकुलेट मैटर एसपीएम 10, 2 .5 माइक्रॉन सूक्ष्म धूल कण भारी मात्रा में उड़ रहे हैं। वायु की गुणवत्ता 200 से अधिक है, जो कि शहर कि तुलना में बढ़ते तापमान का कारण बन रही है।

पिछले 9 दिन का तापमान

तारीख अधिकतम न्यूनतम

17 मई 34.1 25.4

18 मई 36.9 23.3

19 मई 38.6 25.4

20 मई 39.4 26.4

21 मई 40.7 27.2

22 मई 41.2 27.7

23 मई 41.9 24.9

24 मई 42.6 27.4

25 मई 42.0 28.0




Created On :   26 May 2024 4:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story